img-fluid

पूर्व SC जज मार्कंडेय काटजू का विवादित बयान, कहा- लेडी वकीलों ने मुझे आंख मारी तो उनको अच्छे आदेश मिले

August 22, 2025

नई दिल्‍ली । अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू (Justice Markandey Katju) ने एक बार फिर बखेड़ा कर दिया है। इस बार मामला कोर्ट (Court) के अंदर का है और इसीलिए विवाद तेज होता नजर आ रहा है। काटजू ने हाल ही में एक महिला वकील (Female lawyer) को विवादास्पद सुझाव (Controversial suggestions) दिए हैं जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। उन्होंने कथित तौर महिला वकील को जज के सामने आंख मारने का सुझाव दिया है।

दरअसल एक महिला वकील सोशल मीडिया पर उनसे सलाह लेने आई थी कि अदालत में किसी मामले पर प्रभावी ढंग से बहस कैसे की जाए। इस पोस्ट पर जवाब देते हुए काटजू ने लिखा, “जिन सभी महिला वकीलों ने अदालत में मुझे आंख मारी, उन्हें अनुकूल आदेश मिले।” ट्वीट वायरल होने के बाद इसे डिलीट कर दिया गया।


हालांकि डिलीट होने से पहले काटजू का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया था। लोग इसकी स्क्रीनशॉट को शेयर कर इस तरह की टिप्पणी को न्यायपालिका का अपमान बता रहे हैं। वहीं एक वकील ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ट्वीट अब हटा दिया गया है। लेकिन उनके द्वारा दिए गए सभी आदेशों की फिर से समीक्षा की जानी चाहिए।”

2011 में हुए थे रिटायर
बता दें कि काटजू मद्रास और दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाल चुके हैं, जिसके बाद वे 2006 में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने थे। वह 2011 में सुप्रीम कोर्ट के जज के पद से रिटायर हुए थे। अपने बयानों की वजह से वह कई बार विवाद खड़ा कर चुके हैं।

Share:

  • बाइक टैक्सी पर सवार इंजीनियर की मौत, पहने हुए थे छोटू हेलमेट; क्वालिटी पर उठे सवाल

    Fri Aug 22 , 2025
    नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में बाइक टैक्सी (Bike Taxi) को एक कार (Car) ने टक्कर मार दी. इस टक्कर से बाइक पर सवार अमेरिकी कंपनी (American Company) के एक सीनियर इंजीनियर (Engineer) की मौत हो गई. मृतक की पहचान असम के अंकुर विकास बोरा के रूप में हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved