
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च अदालत (supreme court of south africa) ने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा (Former President Jacob Zuma) को 15 महीने की जेल (15 months in jail) की सजा सुनाए जाने को चुनौती (challenged the sentencing)दी है। उन्हें यह सजा उनके कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्यूरी के समक्ष पेश नहीं होने पर सुनाई गई है।
विगत मंगलवार को संवैधानिक अदालत ने जैकब जुमा (Jacob Zuma) को ज्यूरी के समक्ष बार-बार पेश नहीं होने पर 15 महीने की जेल काटने की सजा सुनाई गई थी। 79 वर्षीय जैकब जुमा (Jacob Zuma) पर वर्ष 2009 से 2018 के बीच राष्ट्रपति रहने के दौरान धांधलियों को प्रश्रय देने का आरोप है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved