img-fluid

पूर्व स्पिनर का बाबर आजम पर गंभीर आरोप, मोहम्‍मद वसीम की जगह ‘दोस्‍त’ को दी जगह

January 03, 2023

नई दिल्ली: पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा है. पहला टेस्ट खराब रोशनी के कारण बेनतीजा रहा था. पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर की जगह हसन अली को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया था. इस फैसले से पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) नाराज दिखे. उन्होंने बाबर आजम पर हसन अली को शामिल करने का गंभीर आरोप लगाया है.

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हसन अली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लायक नहीं थे. मोहम्मद वसीम जूनियर को बिना किसी कारण के बाहर कर दिया गया था. हसन अली को सिर्फ इसलिए चुना गया क्योंकि वह बाबर आजम के अच्छे दोस्त हैं. इसके अलावा, उन्होंने एक अतिरिक्त स्पिनर को भी नहीं रखा. कौन हैं वे लोग जो उन्हें ऐसे फैसलों के लिए मंजूरी देते हैं?”


कनेरिया ने आगे कहा,” पाकिस्तान एक टर्निंग ट्रैक बनाने से डर गया क्योंकि न्यूजीलैंड के पास 3 स्पिनर है. इन्हें लगता है कि उनके बैट्समैन स्पिनर को बहुत अच्छे तरीके से खेलते हैं. लेकिन सच्चाई यही है कि हम इस तरह के गेंदबाज को नहीं खेल सकते. वास्तव में हम क्रिकेट खेलना ही नहीं जानते हैं. हमारी मानसिकता ही गलत है.’

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और मेन इन ग्रीन पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. पहले टेस्ट में 74 और दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस छोटे अंतर से करीबी हार के बाद पाकिस्तान को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर अपना लाज जरूर बचाना चोहेगा.

Share:

  • 16-17 जनवरी को होगी भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, नड्डा के कार्यकाल पर हो सकता है फैसला

    Tue Jan 3 , 2023
    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को नई दिल्ली में होगी। कार्यकारिणी दो दिन तक चलेगी और इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने का एलान हो सकता है। इसके अलावा संगठन आगामी राज्य विधानसभा चुनावों पर भी रणनीति तैयार करेगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved