img-fluid

त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल ने कैलाश विजयवर्गीय पर किया आपत्तिजनक ट्वीट, लिखा- ‘वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन’

October 26, 2021

कोलकाता। त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत राय के एक आपत्तिजनक ट्वीट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भाजपा नेता व पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की तस्वीर का एक कोलाज शेयर किया है। इस कोलाज में विजयवर्गीय की तस्वीर को वोडाफोन के विज्ञापन में दिखने वाले कुत्ते के साथ साझा किया है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- ‘वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन।’

तथागत रॉय के ट्विटर अकाउंट पर एक यूजर ने लिखा था कि भाजपा की हार के बाद भी कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रभारी हैं। इस ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने यह आपत्तिजनक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की।

सोशल मीडिया यूजर ने लिखा था कि बंगाल में हार के बाद भी कैलाश विजयवर्गीय का नाम अभी तक किसी ने नहीं लिया है। शायद, पार्टी के शीर्ष नेता उन्हें बचा रहे हैं। इसी कारण वह अभी भी बंगाल भाजपा प्रभारी बने हुए हैं। कोलकाता में क्या हो रहा है, इससे भाजपा अंजान है।

बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद तथागत राय ने पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, अरविंद मेनन को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि कैलाश, शिव, दिलीप व अरविंद जैसे नेताओं ने हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का नाम कीचड़ में उछाला है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को बदनाम किया है।

टीएमसी ने हासिल की थी बड़ी जीत
पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने बड़ी जीत हासिल की थी। पार्टी ने 294 सीटों में से 213 सीटों पर कब्जा जमाया था, वहीं भाजपा को महज 77 सीटों पर संतोष करना पड़ा था।

Share:

  • बेटमा क्षेत्र की 2 कालोनियों पर प्रशासन कसेगा शिकंजा

    Tue Oct 26 , 2021
    इंदौर।  जिला प्रशासन (District Administration)  शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) की कालोनियों (Colonies) की भी जांच पड़ताल (Investigation) शुरू कर दी है। जांच में जहां भी गड़बड़ी पाई जा रही है, वहां के कॉलोनाइजर (Colonizer) व बिल्डरों (Builders) पर तो कार्रवाई की ही जा रही है, वहीं लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved