img-fluid

Twitter के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने लॉन्च किया ‘Bluesky’ ऐप, ट्विटर से ही करेगा मुकाबला

April 21, 2023

नई दिल्ली: हाल में ट्विटर पर चल रहे बदलाव के कारण से ट्विटर काफी ट्रेंड में बना हुआ है. कल से ट्विटर ने यूजर्स एक्टर्स, जर्नलिस्ट, पॉलिटिशियन और दूसरे सेलेब्रिटीज के अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया है. इस दौरान ट्विटर के को फाउंडर और पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) जैक डोर्सी ने बड़ा कदम उठाया है.

उन्होंने एंड्रॉयड पर Bluesky एप्लिकेशन को लॉन्च किया है जो अब एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के अलटर्नेट ऑप्शन के रूप में काम करेगा. ऐप की वेबसाइट के मुताबिक, फ्यूचर में सोशल इंटरनेट यूजर्स को ज्यादा ऑप्शन और क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म्स से आजादी देगा. हालांकि, ऐप फिलहाल अंडर डेवलपमेंट है, इस ऐप को केवल एक इनवाइट कोड के साथ ही एक्सेस किया जा सकेगा.

Bluesky एप्लिकेशन
वेबसाइट के मुताबिक, प्लेटफॉर्म AT प्रोटोकॉल बना रहे हैं, सोशल नेटवर्किंग के लिए नई फाउंडेशन क्रिएटर्स को प्लेटफार्म्स से आजादी, डेवलपर्स को बिल्ड करने की फ्रीडम और यूजर्स को उनके एक्सपीरियंस में एक ऑप्शन देती है.


Bluesky: ट्विटर अलटरनेट
डोरसे ने साल 2019 में ट्विटर के पैसे से Bluesky को एक साइड प्रोजेक्ट की तरह डेवलप करने की शुरुआत की थी. इसे पहली बार आईओएस यूजर्स के लिए शुरू किया गया था. TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर पर उपलब्ध लाइक्स या बुकमार्क की निगरानी, ​​ट्वीट को मॉडिफाई करने, कोट- ट्विटिंग, डायरेक्ट मैसेज और हैशटैग का इस्तेमाल करने के लिए बेसिक फीचर्स फिलहाल Bluesky में मौजूद नहीं हैं. ये ऐप्लिकेशन को ट्विटर से ज्यादा बेहतर वेरिएंट बना देगा.

ऐप पर मौजूद 20 हजार एक्टिव यूजर्स
इसमें एक्टिविटीपब पर पहले से किए गए काम को जोड़ने के बजाय, मास्टोडन को पावर देने वाला प्रोटोकॉल, एक ओपन-सोर्स ट्विटर ऑप्शन और लार्ज फेडिवर्स में और भी ऐप शामिल हैं. एप्लिकेशन की मांग बढ़ रही है और मौजूदा समय में इसके 20,000 एक्टिव यूजर्स हैं.

Share:

  • 31 मार्च 2024 तक बढ़ाई गई इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि

    Fri Apr 21 , 2023
    जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme) की अवधि (Period) 31 मार्च 2024 तक (Till March 31, 2024) बढ़ाए जाने का निर्णय लिया (Decided to Extend) । इसके अलावा, योजना में आवेदन के लिए आयु सीमा 40 वर्ष से बढ़ाकर 60 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved