img-fluid

यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री Akhilesh Yadav हुए कोरोना संक्रमित

April 14, 2021

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Samajwadi Party National President) और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री (Former Chief Minister of UP) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कोरोना पॉजिटिव(Corona Positive) पाए गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

उन्होंने ट्वीट किया कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को पिछले कई दिनों से हल्का बुखार था जिसके बाद उन्होंने सैंपल दिया था और आज यानी बुधवार को आई उनकी रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव करार दिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी द्वारा सैंपल लेने की तस्वीर ट्विटर पर डाली थी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था।



उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से जो हाहाकार मचा है उसके लिए भाजपा सरकार को जवाब देना होगा कि उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा?
टीका, टेस्ट, डॉक्टर, बेड, एंबुलेंस की कमी; टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाई की कालाबाज़ारी पर भाजपा सरकार चुप क्यों है? उन्होंने पूछा कि स्टार प्रचारक कहां हैं? हालांकि, शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई करीबी अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए जिसके बाद सीएम योगी ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया था।

Share:

  • China में अजीबोगरीब परंपरा, मरे हुए लोगों के बालों को काटकर बनाई जाती है टोपी

    Wed Apr 14 , 2021
    डेस्‍क। दुनियाभर में कई ऐसी अजीबोगरीब घटनाएं और परंपराएं हैं, जिनसे हम आज भी अनजान है। कुछ ऐसे रीति-रीवाज, जो सालों-साल से होती आ रही है और लेकिन उनके बारे में ज्यादातर लोग बेखबर है। कुछ ऐसी ही एक परंपरा है, जोकि चीन में काफी प्रचलित है। क्या आपने कभी सुना है कि जिनकी मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved