
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता (Senior leader of Bharatiya Janata Party) व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (former Chief Minister of Uttar Pradesh) और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में शनिवार को निधन हो गया। गंभीर बीमारी के चलते वह चार जुलाई से ही एसजीपीजीआई में भर्ती थे।
एसजीपीजीआई के चिकित्सकों ने बताया कि सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण कल्याण सिंह की मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत आज बेहद नाजुक हो गई थी। उनका बीपी भी अनियंत्रित था। शरीर के अन्य पैरामीटर भी गड़बड़ चल रहे थे।
उनकी हालत नाजुक होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना गोरखपुर दौरा रद्द करके एसजीपीजीआई पहुंचे थे। अस्पताल और पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन व अन्य डॉक्टरों भी लगातार लगे रहे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved