
वाशिंगटन। अमेरिका (America) में दो बार राष्ट्रपति (President) पद पर रहे बराक ओबामा (Barack Obama) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive)पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) हो गया हूं। मेरे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूँ।
आगे ट्वीट में लिखा कि हमने सही किया कि मैंने और मिशेल ने वैक्सीन ले ली थी। मिशेल का कोरोना परीक्षण नेगिटिव आया है। साथ ही ट्वीट में उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यदि आपने पहले से टीकाकरण नहीं कराया है तो यह एक रिमांडर है, भले ही मामले कम हों। उनका कहने का मतलब है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved