img-fluid

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा निकले कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर बतायी रिपोर्ट

March 14, 2022

वाशिंगटन। अमेरिका (America) में दो बार राष्ट्रपति (President) पद पर रहे बराक ओबामा (Barack Obama) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive)पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) हो गया हूं। मेरे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूँ।
आगे ट्वीट में लिखा कि हमने सही किया कि मैंने और मिशेल ने वैक्सीन ले ली थी। मिशेल का कोरोना परीक्षण नेगिटिव आया है। साथ ही ट्वीट में उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यदि आपने पहले से टीकाकरण नहीं कराया है तो यह एक रिमांडर है, भले ही मामले कम हों। उनका कहने का मतलब है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।



यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, मार्च के मध्य में प्रति दिन औसतन लगभग 35,000 मामलों के साथ, जनवरी के मध्य में प्रति दिन औसतन 810,000 मामलों की तुलना में अमेरिकी दैनिक मामलों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है।
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) का कहना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में पांच वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों में से 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को कम से कम एक कोविड -19 वैक्सीन की खुराक मिली है।

Share:

  • भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल की बढ़ाई रेंज, अब इतने किलोमीटर दूर तक करेगी दुश्मन को टार्गेट

    Mon Mar 14 , 2022
      नई दिल्ली । भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल गलती से पाकिस्तान (Pakistan) के इलाके में जाकर गिरने को लेकर हो रहे विवाद के बीच एक अच्छी खबर आई है. भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल (Brahmos Supersonic Cruise Missile) की ताकत बढ़ाने जा रहा है. ये मिसाइल अब 800 किमी तक दुश्मन के ठिकानों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved