img-fluid

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आने वाली बायोपिक में रैपर ड्रेक को उनकी भूमिका निभाने की इजाजत होगी.

November 30, 2020

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने कहा कि उनकी जिंदगी पर भविष्य में कभी बनने वाली फिल्म में रैपर ड्रेक को उनकी भूमिका निभाने की इजाजत होगी. ग्रेमी पुरस्कार विजेता ड्रेक ने 2010 में किसी फिल्म में ओबामा की भूमिका निभाने की इच्छा व्यक्त की थी. “कॉम्प्लेक्स” पत्रिका को दिए साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि ऐसा लगता है कि ड्रेक कुछ भी करने में सक्षम हैं. वह प्रतिभावान हैं. अगर समय आता है तो ड्रेक तैयार हैं…” इसके अलावा पर्दे पर ओबामा की भूमिका निभाने के लिए ड्रेक को पूर्व राष्ट्रपति की बेटियों का भी समर्थन हासिल है. ओबामा ने कहा कि सबसे ज्यादा अहम है कि ड्रेक को उनके घर के सदस्यों की मंजूरी हासिल है. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी बेटियों मलिया और साशा को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी. साल 2010 में “पेपर” पत्रिका को दिए साक्षात्कार में ड्रेक ने कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि ओबामा की जिंदगी पर कोई जल्द फिल्म बनाएगा ताकि वह फिल्म में उनकी भूमिका निभा सकें.

Share:

  • अब एक दिसम्‍बर से मिलेगी 24 घंटे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की सुविधा

    Mon Nov 30 , 2020
    नई दिल्‍ली। कोरोना काल में डिजिटल ट्रांजेक्‍शन में आई तेजी को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भी इसका विस्‍तार करने का फैसला किया है। आरबीआई ने ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन की सुविधा को बढ़ाते हुए एक दिसम्‍बर, 2020 से 24 घंटे यानी टाइमिंग 24×7 कर दिया है। गौरतलब है कि रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved