
कैलिफोर्निया। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Former US President Bill Clinton) की तबीयत बिगड़ने (deteriorating health) के बाद कैलिफोर्निया के अस्पताल में भर्ती (admit to California’s Hospital )कराया गया है । खून में इंफेक्शन (blood infection) होने की वजह से उन्हें गुरुवार को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बिल क्लिंटन (Bill Clinton) को यूरिन संक्रमण(urine infection) होने की वजह से कैलिफोर्निया मेडिकल विवि इरविन मेडिकल सेंटर के आईसीयू में उन्हें भर्ती कराया (Admitted to the ICU of California Medical University Irvine Medical Center) गया है। हालांकि, डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और हार्ट अटैक या कोविड से जुड़ी कोई समस्या नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved