
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर बलपूर्वक काबिज होने के बाद से तालिबान (Taliban) के जुल्मों में तेजी आ गई है. तालिबान ने अपने धुर विरोधी और देश के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) के बड़े भाई रोहुल्लाह सालेह (Rohullah Saleh) की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहुल्लाह सालेह (Rohullah Saleh) पंजशीर घाटी से काबुल जाने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान तालिबानियों (Taliban) को इसका पता चल गया. उन्होंने सालेह की पहचान कर उन्हें बंदी बना लिया. इसके बाद रोहुल्लाह सालेह को कोड़ों और बिजली के तारों से पीटा गया. फिर तालिबान के आतंकियों ने उनका गला काट दिया. तालिबानी आतंकियों ने सालेह के मृत पड़े शव पर गोलियां भी बरसाईं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved