
डेस्क: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक (heath streak) का रविवार को निधन (death) हो गया. उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. हीथ स्ट्रीक लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे.कुछ दिन पहले हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाह उड़ी थी. ये खबर जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलंगा ने दी थी लेकिन बाद में ओलंगा ने ही इस खबर को गलत बताया था और कहा था कि हीथ स्ट्रीक जिंदा हैं.
इस बार हालांकि उनकी पत्नी (Wife) ने सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) के माध्य से कंफर्म किया है कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान का निधन हो गया है. उनकी पत्नी ने बताया है कि तीन सितंबर को सुबह तड़के हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर जॉन रेनी (John Rennie) ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने स्पोर्टस्टार (sportstar) को बताया कि हीथ स्ट्रीक का निधन उनके फार्म पर माटाबेलेलेलैंड (Matabeleland) में हुआ.
A heart touching post by Heath Streak’s wife.
Condolences to Heath Streak’s family and friends. pic.twitter.com/HAk9AezeN8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 3, 2023
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved