img-fluid

देश के लिए लड़ी आजादी की लड़ाई, यूनुस सरकार का बांग्लादेश में आलोचकों पर कहर

September 09, 2025

ढाका । बांग्लादेश में यूनुस सरकार (Yunus government) के आलोचकों पर कहर टूट रहा है। एक के बाद एक इन आलोचकों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में बांग्लादेश पुलिस ने अबू आलम शाहिद खान को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेश पुलिस ने खुद यह जानकारी दी है। अबू आलम शाहिद खान 1971 के मुक्ति संग्राम के सेनानी और पूर्व नौकरशाह हैं। वह मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के प्रमुख आलोचक रहे हैं। यह गिरफ्तारी शेख हसीना को अपदस्थ किए जाने के बाद से असहमति जताने वालों को हिरासत में लिए जाने का एक और मामला है। उनको गिरफ्तार किए जाने की काफी ज्यादा आलोचना भी हो रही है।



पुलिस ने एक बयान में कहा कि खान को शाहबाग थाने में दर्ज एक मामले में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की खुफिया शाखा द्वारा गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपों का उल्लेख नहीं किया और न ही गिरफ्तारी का समय एवं स्थान बताया। बयान में कहा गया कि इसी अभियान में पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि वे अचानक किए जाने वाले विरोध प्रदर्शनों में शामिल थे। इस तरह के प्रदर्शन अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना की अब भंग हो चुकी अवामी लीग के कार्यकर्ताओं द्वारा अकसर आयोजित किए जाते हैं।

पुलिस ने बताया कि इन लोगों को तोड़फोड़ की कोशिश करने और सार्वजनिक व्यवस्था में खलल डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेश सरकार के सेवानिवृत्त सचिव खान हाल के महीनों में सोशल मीडिया पर अंतरिम सरकार की आलोचना करते रहे हैं। वह हाल के सप्ताहों में गिरफ्तार किए जाने वाले अंतरिम सरकार के चौथे प्रमुख आलोचक हैं। पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं।

Share:

  • नेपाल : दुबई निकलने की तैयारी में पीएम ओली, क्रांतिकारियों ने घेरी संसद, 3 मंत्री दे चुके इस्तीफा

    Tue Sep 9 , 2025
    काठमांडू . काठमांडू (Kathmandu) में संसद भवन (Parliament House) के बाहर प्रदर्शन जारी है और प्रधानमंत्री (PM) के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. सुबह कर्फ्यू हटा लिया गया, लेकिन संवेदनशील इलाकों में प्रतिबंध और कुछ हिस्सों में आज आधी रात तक कर्फ्यू रहेगा. इसी बीच आईटी मंत्री ने घोषणा की कि नेपाल सरकार ने सोशल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved