img-fluid

हत्या के 4 आरोपियों को अन्नपूर्णा पुलिस ने किया 10 घण्टे में गिरफ्तार

December 25, 2025

इंदौर। दिनांक 23 की मध्यरात्रि करीबन 02.00 बजे थाना अन्नपूर्णा (Annapurna Police Station) को इस बात की सूचना मिली थी कि फूटी कोठी चौराहे (Phuti Kothi Chowk) से हवा बंगला मार्ग पर स्थित सांची मिल्क पॉइंट की गुमटी के सामने चाकूबाजी की घटना (Stabbing Incident) हुई है। जिसमें गांधी चौक द्वारकापुरी निवासी 25 वर्षीय युवक यश भाण्ड (Yash Bhand) उर्फ गोलू पिता प्रदीप भाण्ड को ईलाज हेतु एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया था जहां ईलाज के दौरान युवक की म्रत्यु हो गई है।

उक्त सूचना की गंभीरता के द्रष्टिगत थाना प्रभारी अन्नपूर्णा एवं थाना प्रभारी द्वारकापुरी, थाने के रात्रिकालीन बल को साथ लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे जहां वरिष्ठ अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा शिवेन्दु जोशी एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन 4 दिशेष अग्रवाल भी मौके पर उपस्थित हुए एवं घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर घटना से संबंधित आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया।



मौके पर मौजूद घटना की साक्षी विक्रम ठाकुर के द्वारा यह बताया गया कि उक्त घटना आरोपीगण 1. रोहित चौहान पिता द्वारिका चौहान निवासी गांधी पैलेस नूरी मस्जिद के पास चंदन नगर, 2. प्रियांशू साहू पिता रामक्रष्ण साहू निवासी ज्ञान सागर स्कूल के पास द्वारकापुरी इन्दौर, 3. ईश्वर ठाकुर पिता कुमेर सिंह ठाकुर निवासी गुरूशंकर नगर इन्दौर, 4. चारू ठाकुर पिता राजेश ठाकुर निवासी गांधी चौक द्वारकापुरी इन्दौर ने की है घटना चारू ठाकुर को म्रतक यश भाण्ड द्वारा कमेंट्स करने की बात पर हुई है तथा घटना के बाद उक्त चारों लोग सफेद रंग की कार नंबर MP09DX0196 से खाटू श्याम निकल गये हैं। घटना के साक्षी विक्रम की रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर सीसीटीवीं फुटेज एवं आरोपियों के कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर चारों आरोपियों को हिंगोरिया से गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना अन्नपूर्णा पर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी की गिरफतारी में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना अन्नपूर्णा पुलिस एवं थाना द्वारकापुरी पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

  • Russia-Ukraine War : अमेरिका-यूक्रेन की 20 सूत्री योजना तैयार; अब पुतिन पर निगाहें

    Thu Dec 25 , 2025
    वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War ) के बीच करीब चार साल से जारी जंग में एक बार फिर शांति की उम्मीदें (Hopes for peace) जगी हैं। अमेरिका और रूस द्वारा तैयार शांति प्रस्ताव पर बात ना बनने के बाद अब अमेरिका ने यूक्रेन के साथ मिलकर नया प्रस्ताव तैयार किया है। दोनों देशों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved