नई दिल्ली। रियलमी (Realme ) एक पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड है, जिसके स्मार्टफोन (Realme Smartphone) को बाजार में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कंपनी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए है। यूजर का दावा है कि- कंपनी ने Realme C65 स्मार्टफोन के बैक में तीन कैमरा सेटअप का वादा करके अंदर सिर्फ एक ही कैमरा दे रखा है।
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर तीन कैमरे दिखते है लेकिन जब इसे खोलकर अंदर से देखा जाता है, तो इसमें सिर्फ एक ही कैमरा मिलता है। यह वीडियो अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहें है। साथ ही कई लोग रियलमी की इस हरकत को शर्मनाक बताते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। देखें वीडियो…
ध्यान दें, यदि आप Realme C65 या अन्य कोई भी अन्य फोन खरीदते हैं, तो सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर उस फोन के बारें में विस्तार से जानें। साथ ही उसकी फोटो, स्पेक्स से लेकर कीमत की भी जांच करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved