
नई दिल्ली । भारत(India) ने अब तक पांच वर्ल्ड कप (Five World Cups)जीते हैं, जिनमें तीन वनडे वर्ल्ड कप(ODI World Cup) और दो टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) हैं। सिर्फ चार कप्तानों ने पांच ट्रॉफी देश को दिलाई हैं। एक कप्तान ने दो ट्रॉफी विश्व कप की जीती हैं। एक महिला का नाम भी इस लिस्ट में है।
भारत के विश्व कप विजेता कप्तान
टीम इंडिया को इंटरनेशल क्रिकेट में विश्व कप जिताने वाले कुल चार कप्तान हैं, जिनमें तीन पुरुष और अब एक महिला खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है। तीन खिलाड़ियों ने वनडे विश्व कप और एक खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप जिताया है। एक कप्तान ऐसा भी है, जिसने दोनों खिताब भारत को दिलाए हैं।
कपिल देव थे पहले विश्व विजेता भारतीय कप्तान
कपिल देव भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान थे। भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 के विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था। कपिल देव की कप्तानी में भारत पहली बार कोई वर्ल्ड कप जीता था।
धोनी दूसरे भारतीय कप्तान
एमएस धोनी टी20 विश्व कप टीम इंडिया को जिताने वाले पहले कप्तान थे, जबकि वनडे विश्व कप की ट्रॉफी दिलाने वाले दूसरे कप्तान थे। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था और 2011 में श्रीलंका को फाइनल में टीम इंडिया ने हराया था।
रोहित शर्मा हैं तीसरे भारतीय कप्तान
हिटमैन रोहित शर्मा तीसरे भारतीय कप्तान बने थे, जिन्होंने देश को विश्व कप की ट्रॉफी दिलाई थी। 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हराकर जीता था। वे दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान थे, जिन्होंने देश को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई थी।
हरमनप्रीत कौर पहली महिला और चौथी भारतीय
हरमनप्रीत कौर पहली भारतीय महिला कप्तान बन गई हैं, जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है। इसके अलावा वे चौथी भारतीय हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई है। आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved