img-fluid

इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चार दिवसीय बड़ी बैठक

July 30, 2024

  • आरएसएस के जनता से जुड़े मुद्दों पर होगा गहन मंथन
  • सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले और राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल की मौजूदगी में होंगे कई सत्र
  • अलग-अलग क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मिले फीडबैक के आधार पर बनेगी आगे के कामकाज की रणनीतिट

इंदौर, अरविंद तिवारी। इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बड़ी बैठक 1 से 4 अगस्त तक होने जा रही है। संघ और जनता के बीच संपर्क की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी संपर्क विभाग की इस राष्ट्रीय बैठक में विभाग के 200 शीर्ष पदाधिकारी चार दिन तक अलग-अलग मुद्दों पर गहन मंथन करेंगे। बैठक कितनी महत्वपूर्ण है, इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले और राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल पूरे समय मौजूद रहेंगे। बैठक में संघ के 11 क्षेत्र और सभी प्रांत के संपर्क और सहसंपर्क प्रमुख के साथ ही राष्ट्रीय सहसंपर्क प्रमुख सुनील देशपांडे और रमेश पप्पाजी भी मौजूद रहेंगे।

इंदौर में यह बैठक अरसे बाद हो रही है। साल में एक बार होने वाली इस बैठक में करीब 25 सत्र होंगे, जिनमें संघ के अलग-अलग प्रांत और क्षेत्र के संपर्क और सहसंपर्क प्रमुख अपने सालभर के कामकाज का ब्योरा तो देंगे ही, साथ जनता के बीच लगातार मूवमेंट के दौरान संघ को लेकर जो फीडबैक मिलता है, वह भी वरिष्ठ नेतृत्व के सामने रखेंगे। इसी के आधार पर संपर्क विभाग के आगे के कामकाज को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी। कई सत्र ऐसे से भी होंगे, जिसमें प्रतिनिधि पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अपनी बात रखेंगे। यह बैठक में एमआर10 स्थित एचआर ग्रीन रिसोर्ट परिसर में आयोजित की गई है। इसमें पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला 31 जुलाई को ही शुरू हो जाएगा। संघ का संपर्क विभाग संघ और जनता के बीच संवाद की सबसे बड़ी कड़ी है। दशहरे पर नागपुर में होने वाले संघ प्रमुख के उद्बोधन के बाद इस उद्बोधन में शामिल मुद्दों पर संपर्क विभागीय समाज के अलग-अलग वर्ग के प्रतिनिधियों को एक फोरम पर लाकर संवाद करता है और उनकी राय संघ के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाई जाती है।


भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रह चुके हैं रामलाल
अभी संघ में राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख की भूमिका निभा रहे रामलाल वरिष्ठ प्रचारक हैं और लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रह चुके हैं। इस दौर में नरेंद्र मोदी और अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। भाजपा से संघ में वापसी के बाद उन्हें संपर्क विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंप गई।

बौद्धिक विभाग की प्रांतीय बैठक 3-4 अगस्त को
संघ के बौद्धिक विभाग की प्रांतीय बैठक भी तीन और चार अगस्त को इंदौर में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में प्रांतीय टीम के करीब 200 पदाधिकारी शामिल होंगे। इसमें संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख सुनील भाई मेहता मौजूद रहेंगे। इनके अलावा प्रांत की बौद्धिक टीम के प्रमुख पदाधिकारी सुनील बागुल, आशीष जादम, मनीष नीम बौद्धिक टीम के पदाधिकारी का मार्गदर्शन करेंगे। संघ की विचारधारा और उद्देश्य को आम लोगों तक पहुंचाने में इस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है

Share:

  • उज्जैन से सिर्फ रविवार और इंदौर से सोमवार को उड़ेगी एयर टैक्सी

    Tue Jul 30 , 2024
    पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा एयर टैक्सी की 1 अगस्त से बुकिंग खोलने के साथ ही जारी किया नया शेड्यूल इन्दौर, विकाससिंह राठौर। मध्यप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के शहरों को हवाई मार्ग से जोडऩे के लिए शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की 31 जुलाई के बाद की बंद बुकिंग को ‘अग्निबाण’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved