
अलवर । राजस्थान में अलवर के एनईबी. पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित रविवार की देर रात एक मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गयी।
पुलिस ने आज बताया कि केमाला गांव में मामूरा का परिवार रात में घर में सो रहा था कि करीब 12:00 बजे अचानक उसके मकान की छत का लेंटर भरभरा कर गिर गया, जिससे मामूरा, उसकी पत्नी और तीन बच्चे दब गए। लेंटर गिरने की तेज आवाज से आसपास के लोग बाहर निकल आए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से जेसीबी की सहायता लेकर मलबा हटाया और सभी को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस का यह भी कहना था कि अस्पताल में मामूरा (45) उसकी पुत्री शबनम (पांच) सानिया (तीन) और एक महीने के पुत्र की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved