
इंदौर (Indore)। देश की एकमात्र सरकारी एयर लाइंस एलायंस एयर में बुकिंग करवाना यात्रियों के लिए सिरदर्द बन चुका है। कल एक बार फिर कंपनी ने अपनी दिल्ली और ग्वालियर की आने और जाने वाली चार उड़ानों को निरस्त कर दिया। इससे परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।
विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार एलायंस एयर की फ्लाइट (9आई-621/622) दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे इंदौर आकर 2.10 बजे ग्वालियर जाती है। वहीं ग्वालियर से 5.35 बजे इंदौर आकर 6.05 बजे वापस दिल्ली जाती है। लेकिन कल कंपनी ने इन चारों उड़ानों को निरस्त कर दिया। जबकि कंपनी परसो तक इन उड़ानों की बुकिंग कर रही थी। कंपनी ने उड़ानों को निरस्त करने के लिए ऑपरेशनल कारणों की बात कही है। वहीं सूत्रों की माने तो विमान में तकनीकी खराबी के चलते उड़ानों को निरस्त किया गया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उड़ानों में यात्रियों की कमी के कारण नुकसान से बचने के लिए उड़ानों को निरस्त किया गया है।
उड़ानों को निरस्त किए जाने पर इनमें बुकिंग करवा चुके यात्रियों ने हंगामा किया। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें शांत करते हुए रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया। सबसे ज्यादा परेशान ग्वालियर के यात्री हुए क्योंकि इंदौर से ग्वालियर के बीच इस उड़ान के अलावा और कोई सीधी उड़ान संचालित नहीं होती है। इससे पहले भी कई बार कंपनी अपनी उड़ानों को निरस्त कर चुकी है। इसके चलते अब यात्री कंपनी की उड़ानों में बुकिंग करने से बचने लगे हैं। इसके कारण भी कंपनी को यात्रियों को अभाव मिल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved