img-fluid

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्‍चों की मौत, हादसे के बाद गांव में पसरा मातम

July 24, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश के सिवनी के कुरई थाना अंतर्गत धोबीसर्रा गांव में एक बेहद ही दर्दनाक (painful) हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 मासूम बच्चों की मौत (Death) हो गई है. हादसे के संबंध (Relation) में बताया जा रहा है गांव के अलग अलग परिवार (Family) के कुछ बच्चे रविवार की दोपहर गांव के पास बने एक तालाब (Pond) में नहाने (to take a bath) के लिए गए हुए थे. इसी क्रम में वे चारों (all four) डूब गए.


इस हादसे में मारे गए बच्चों की पहचान ऋतिक चक्रवर्ती (10), आयुष विश्वकर्मा (8), आरव तुमराम (5.5) और ऋषभ विश्वकर्मा (5) के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, इन चारों बच्चों को तालाब की गहराई का अंदाज नहीं था. नहाने के दौरान वे तालाब के गहरे पानी में चले गए. औपानी में डूबने से चारों बच्चे की मौत हो गई. सभी बच्चों की उम्र महज 5 से 10 साल बताई जा रही है. रविवार देर शाम बच्चों के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.

कुरई थाना प्रभारी मदन लाल मरावी के मुताबिक, धोबीसर्रा गांव में तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है. सोमवार की सुबह पंचनामा कार्रवाई के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. पुलिस जांच करेगी और हादसे के कारणों का पता लगाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share:

  • देश का आधा हिस्‍सा पानी-पानी और 221 जिले सूखे की कगार पर

    Mon Jul 24 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश के अधिकांश जिलों में इस समय बारिश का कहर बरपा रहा है। राजधानी दिल्‍ली पानी-पानी (The capital Delhi is under water) हो रही है। बारिश ने देश के कई हिस्सों में ऐसी तबाही (Rain wreaked havoc in many parts of the country) मचाई कि लोगों को कई सालों की याद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved