
तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) उच्च न्यायालय (High Court) ने सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) की मूर्तियों (Idols) पर सोने (Gold) की परत चढ़ाने में हुई धांधली (Scam) की जांच के आदेश दिए हैं। न्यायालय ने पाया है कि साल 2019 में जब मंदिर की मूर्तियां सोने की परत चढ़ाने के बाद वापस मंदिर आईं तो उनका वजन में चार किलो सोना कम था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved