नई दिल्ली। भारत से छुट्टियां मनाने अमेरिका (America) गए एक परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत (Painful death) हो गई। हैदराबाद (Hyderabadi family) का रहने वाला यह परिवार कथित तौर पर अपनी कार से सफर कर रहा था, तभी एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्विनी, श्री वेंकट और उनके दो बच्चे डलास में छुट्टियां मना रहे थे। परिवार अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहा था, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में लगी आग में परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उनका शव अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा।
इससे पहले ऐसी ही एक घटना में बीते मई के महीने में क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों की न्यूयॉर्क में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। छात्रों की पहचान 20 वर्षीय मानव पटेल और 23 वर्षीय सौरव प्रभाकर के रूप में हुई है। प्रभाकर और पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। उनका वाहन पुल से जा टकराया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved