img-fluid

इंदौर राउंड टेबल द्वारा बनवाए और चार नए क्लास रूम

June 18, 2024

इन्दौर। राउंड टेबल (Round Table) इंडिया (India) द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा अभियान (Education campaigns) के तहत चार (Four) और नए क्लास (new class) रूम बनवाए गए हंै। आज स्कूल खुलने के पहले इनका आधिकारिक रूप से लोकार्पण किया गया। 44 लाख रुपए लगाकर बनाए गए इन क्लास रूम में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।


राउंड टेबल इंडिया ने इनका निर्माण शासकीय हाई स्कूल बुरहानखेड़ी गांव में किया है। इंदौर राउंड टेबल 242 के चेयरमैन चेतन शर्मा व वाइस चेयरमैन पंकज ककवानी ने बताया कि हम लगातार इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। बुरहानखेड़ी गांव के स्कूल का ये प्रोजेक्ट हमारा सातवां प्रोजेक्ट है, जिसका लोकार्पण एरिया 17 के चेयरमैन हिमांशु गोयल की उपस्थिति में हुआ। इसमें क्लास रूम के साथ ही तमाम फर्नीचर और पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है। अब इन क्लास रूम के निर्माण के बाद स्कूल की क्षमता 530 से बढक़र 800 छात्रों की हो गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राउंड टेबल इंडिया कई स्कूलों में अत्याधुनिक क्लास रूम का निर्माण करवा चुका है। इसमें इंदौर शहर के शासकीय स्कूल भी शामिल हैं।

Share:

  • बंदूकधारी जेसीबी मशीन लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो भूखंड पीडि़तों ने भी बुलवा ली पुलिस

    Tue Jun 18 , 2024
    उच्च स्तरीय समिति गठित करने के साथ प्रशासन शिविर लगाकर दिलवाएगा कब्जे मामला चर्चित लसूडिय़ामोरी की कॉलोनी प्रिंसेस इस्टेट का, एक दर्जन पीडि़तों को कर डाली डबल रजिस्ट्री, नक्शा और बंटांकन का भी विवाद इंदौर। विवादित और चर्चित (controversial and popular) लसूडिय़ामोरी (Lasudiamori) की कालोनी प्रिंसेस इस्टेट (Princess Estate) में कल सुबह एक बार फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved