img-fluid

पिता की कमाई लुटाने वाले चार रईसजादे हवालात में

December 15, 2020

आंटी के चक्कर में उलझे कारोबारियों के बेटे
इंदौर। विजय नगर थाने में नशे में पकड़ाई नशे की सौदागर कई नामों वाली आंटी काजल उर्फ प्रीति और उसके बेटे यश के चक्कर में फंसे इंदौर के चार कारोबियों के बेटे थाने की हवालात में बंद हैं। वे इस आस में हवालात से झांक रहे हैं कि उनके करोड़पति पिता सेटिंग कर छुड़ा लें।
बताया जा रहा है कि आंटी से संपर्क रखने वाले भंवरकुआं के फाइनेंसर अरोरा के बेटे समेत व्यापारी आहूजा का बेटा और दो अन्य युवकों को थाना प्रभारी तहजीब काजी ने हवालात में बंद किया है। ये सभी अय्याश युवक हैं, जो रेव पार्टियों का आयोजन करने के साथ-साथ आंटी से नशा खरीदते थे। इनके पिता और राजनीतिक रसूख से जुड़े लोग थाने के आसपास घूमते देखे गए। साथ ही ये युवक भी इस उम्मीद से बार-बार हवालात के बाहर झांक रहे हैं कि उनकी पुलिस से सेटिंग हो जाएगी और वे बाहर आ जाएंगे। थाने के अंदर कोई अनजान शख्स जैसे ही एंट्री लेता है तो ये युवक उनसे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमारा कुछ करवा दो। हालांकि थाना प्रभारी काजी के सख्त रवैये के चलते ये युवक फिलहाल निराश हैं। ये सभी आंटी के मोबाइल नंबर से ट्रेस हुए हैं।

Share:

  • कुत्तों को खाना देने से मना करने पर भाई ने पिस्तौल से की बहन की हत्या

    Tue Dec 15 , 2020
    मेरठ। मेरठ में एक भाई ने अपनी बहन की इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने उसके कुत्तों के लिए ‘रोटियां’ बनाने से इनकार कर दिया था। बाद में आरोपी भाई ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मेरठ के गंगानगर में रहने वाले कुत्ता प्रेमी आशीष ने सोमवार को उस समय अचानक अपना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved