
आंटी के चक्कर में उलझे कारोबारियों के बेटे
इंदौर। विजय नगर थाने में नशे में पकड़ाई नशे की सौदागर कई नामों वाली आंटी काजल उर्फ प्रीति और उसके बेटे यश के चक्कर में फंसे इंदौर के चार कारोबियों के बेटे थाने की हवालात में बंद हैं। वे इस आस में हवालात से झांक रहे हैं कि उनके करोड़पति पिता सेटिंग कर छुड़ा लें।
बताया जा रहा है कि आंटी से संपर्क रखने वाले भंवरकुआं के फाइनेंसर अरोरा के बेटे समेत व्यापारी आहूजा का बेटा और दो अन्य युवकों को थाना प्रभारी तहजीब काजी ने हवालात में बंद किया है। ये सभी अय्याश युवक हैं, जो रेव पार्टियों का आयोजन करने के साथ-साथ आंटी से नशा खरीदते थे। इनके पिता और राजनीतिक रसूख से जुड़े लोग थाने के आसपास घूमते देखे गए। साथ ही ये युवक भी इस उम्मीद से बार-बार हवालात के बाहर झांक रहे हैं कि उनकी पुलिस से सेटिंग हो जाएगी और वे बाहर आ जाएंगे। थाने के अंदर कोई अनजान शख्स जैसे ही एंट्री लेता है तो ये युवक उनसे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमारा कुछ करवा दो। हालांकि थाना प्रभारी काजी के सख्त रवैये के चलते ये युवक फिलहाल निराश हैं। ये सभी आंटी के मोबाइल नंबर से ट्रेस हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved