img-fluid

सवारी वाहन शिवनाथ नदी में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में

September 06, 2023


दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में (In Durg District of Chhattisgadh) एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर (A Passenger Vehicle Going Out of Control) शिवनाथ नदी में गिर जाने से (Fell into Shivnath River) चार लोगों की मौत हो गई (Four People   Died) ।


जानकारी के अनुसार पिकअप सवारी वाहन मंगलवार-बुधवार की रात को पुलगांव बाईपास से होकर गुजर रहा था, वाहन जब शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर था, तभी उसका अचानक संतुलन बिगड़ गया और यह वाहन सीधे नदी में जा समाया। हादसे की जानकारी बुधवार को प्रशासन को हुई तब कहीं मौके पर एसडीआरएफ का दल पहुंचा और उसने गाड़ी को नदी से बाहर निकाला।

बताया गया है कि हादसे का शिकार बने वाहन में कुल चार लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई है। मृतक कहां के थे, कौन थे, इसका पता लगाया जा रहा है। वाहन चालक की पहचान बोरसी क्षेत्र के सतरौद गांव के ललित साहू के तौर पर हुई है। नदी में गिरे वाहन को बाहर निकालने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ी। वाहन को निकालने के लिए रस्सी से बांधा गया। मगर, वह ऊपर आने के पहले नीचे गिर जाता था। ऐसा कई बार हुआ।

Share:

  • केंद्रीय मंत्री गडकरी ओम्कारेश्वर पहुँचे

    Wed Sep 6 , 2023
    इंदौर (Indore)। केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) आज अल्प प्रवास पर ओम्कारेश्वर पहुँचे। उन्होंने यहाँ सपत्नीक ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और पूजन किया। क्षेत्रीय विधायक नारायण पटेल ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ हेलीपैड में उनकी अगवानी की।
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved