img-fluid

आपात स्थिति में फोन कॉल न जुड़ने के कारण चार की मौत, अब देशभर के संपर्क तंत्र में बदलाव की तैयारी

September 22, 2025

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) की तकनीकी खामी के कारण सैकड़ों लोग आपात स्थिति (Emergency) में संपर्क नहीं कर पाए, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो घई। इस घटना के बाद सरकार (Goverment) अब पूरे देश में संपर्क प्रणाली (Contact System) को दुरुस्त करने की बात कर रही है।

ऑप्टस ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। उसने बताया कि गुरुवार को एक तकनीकी खराबी के चलते 624 फोन कॉल आपातकालीन सेवा (000 नंबर) से नहीं जुड़ पाईं। अमेरिका में आपात स्थिति में लोग 911 डायल करते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में 000 पर कॉल किया जाता है। जिन कॉल के दौरान दिक्कत आई, उनमें से चार मामलों में लोगों की जान चली गई।

ऑस्ट्रेलिया की सूचना मंत्री अनिका वेल्स ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ऑप्टस और अन्य सभी कंपनियों की यह जिम्मेदारी है कि लोग जब भी किसी परेशानी में हों, तो उनका संपर्क बिना किसी बाधा के हो।


उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी कंपनियों को अब सतर्क रहना होगा। इस चूक के लिए ऑप्टस को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। ऑप्टस के प्रमुख स्टीफन रुए ने इस घटना पर दुख जताया और माफी मांगी। उन्होंने कहा, मैं उन चार लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं, जो जरूरत के समय मदद नहीं ले पाए। उन्होंने माना कि शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि तय तरीकों का पालन नहीं किया गया। जिन राज्यों में यह दिक्कत हुई, उनमें उत्तरी क्षेत्र, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स शामिल हैं।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी पर्थ में एक 74 साल के बुजुर्ग और एक 49 साल के व्यक्ति की मौत हुई। वहीं, दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी एडिलेड में 68 साल की एक महिला और आठ हफ्ते के एक बच्चे की जान गई। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने बताया कि बच्चे की मौत में फोन कॉल न जुड़ने की समस्या की सीधी भूमिका नहीं है, क्योंकि उसकी दादी ने तुरंत दूसरे फोन से एंबुलेंस को बुला लिया था।

Share:

  • 'कांतारा: चैप्टर 1' का ट्रेलर रिलीज, पहले से भी ज्यादा गहरा है सस्पेंस और रोमांच

    Mon Sep 22 , 2025
    डेस्क। होम्बले फिल्म्स की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ (‘Kantara: Chapter 1’) को लेकर लोगों की उत्सुकता 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ की जबरदस्त सफलता से जुड़ी है। पहली फिल्म की सफलता के बाद ही इसके प्रीक्वल का ऐलान कर दिया गया था और अब वो घड़ी आ गई है, जब इस फिल्म को रिलीज होने में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved