नई दिल्ली। असम के सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत के मामले में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर और तीन अन्य पर मर्डर का चार्ज लगाया गया है। मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने गुवाहाटी में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में 3,500 पेज की चार्जशीट फाइल की है, जिसमें चार लोगों पर मर्डर का चार्ज लगाया गया है।
[relopst]
चार्जशीट में किन-किन लोगों के नाम हैं?
चार्जशीट के मुताबिक, SIT ने चीफ फेस्टिवल ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंता, सिद्धार्थ शर्मा, शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंता पर हत्या का आरोप लगाया है। इनके अलावा, जुबीन गर्ग के कजिन और सस्पेंडेड असम पुलिस ऑफिसर संदीपन गर्ग पर भी गैर-इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। याद दिला दें, इससे पहले जुबीन गर्ग की मौत की इंडिपेंडेंट जांच कर रही सिंगापुर पुलिस फोर्स (SPF) ने एक बयान में कहा था कि शुरुआती जांच में किसी गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है, और जांच में तीन महीने और लग सकते हैं।
स्पेशल DGP एमपी गुप्ता, जिनकी लीडरशिप में मुख्यमंत्री ने SIT को ये केस सौंपा था उन्होंने बताया कि SIT ने इस मामले में 300 गवाहों से पूछताछ की है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने ही SIT बनाई थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें यह मौत एक मर्डर केस लगती है और राज्य सरकार “देश के बेटे” को इंसाफ दिलाने के लिए कुछ भी करेगी। उन्होंने स्पेशल DGP एमपी गुप्ता की लीडरशिप में SIT को जुबीन गर्ग की मौत की जांच सौंपी। इसके बाद उन्होंने हाल ही में खत्म हुए असेंबली सेशन में दावा किया कि गर्ग की मौत मर्डर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved