img-fluid

4 लोगों पर लगा सिंगर जुबीन गर्ग की हत्या का आरोप, SIT ने दाखिल की चार्जशीट

December 14, 2025

डेस्क। जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने शुक्रवार को गुवाहाटी की एक अदालत (Court) में दायर आरोपपत्र (Charge Sheet) में गायक के सचिव सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव आयोजक श्यामकानु महंत सहित चार आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया है। गर्ग के बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रवा महंत पर भी हत्या का आरोप लगाया गया है। श्यामकानु महंत उत्तर पूर्व भारत महोत्सव के मुख्य आयोजक थे जिसमें गर्ग ने सिंगापुर में भाग लिया था, जहां 19 सितंबर को समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। गर्ग के चचेरे भाई और निलंबित असम पुलिस अधिकारी संदीपान गर्ग पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर आरोप पत्र में गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है।


गायक के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य पर बीएनएस की धारा 31सी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो उन्हें सौंपी गई धनराशि या संपत्ति के दुरुपयोग द्वारा आपराधिक विश्वासघात से संबंधित है। विशेष डीजीपी एम पी गुप्ता के नेतृत्व वाली एसआईटी ने अब तक गर्ग की मौत के सिलसिले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के तहत 300 से अधिक गवाहों से भी पूछताछ की जा चुकी है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कोकराझार में पत्रकारों से कहा कि गर्ग की मौत के संबंध में असम की जनता से किया गया वादा विशेष जांच दल द्वारा निर्धारित समय सीमा से पहले आरोप पत्र दाखिल करने के साथ पूरा हो गया है। सरमा ने कहा, ‘हमने जुबीन गर्ग को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी ली थी और एसआईटी द्वारा आज रिकॉर्ड समय में अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने के साथ हमने इसे पूरा किया है।’

Share:

  • विदिशा: नदी में पलटी 25 बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस, कई की हालत गंभीर

    Sun Dec 14 , 2025
    विदिशा। विदिशा जिले (Vidisha District) के जोहड़ गांव (Johar Village) के पास एक स्कूल बस (School Bus) के नदी (River) में गिरने का मामला सामने आ रहा है। स्कूल बस के नदी में गिरने से कई बच्चे घायल (Children Injured) हो गए है। घटना के बाद मौके पर हड़कपं मच गया। आनन-फानन में किसी तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved