img-fluid

आटा चक्की में करंट उतरने से ए‍क ही परिवार के दो बच्‍चें सहित चार लोगों की मौत, डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप

September 02, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । हादसे (accidents) को लेकर ग्रामीणों ने डिस्कॉम (discom) पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली (Electricity) डिस्कॉम द्वारा सिंगल फेज की लाइन के साथ तीन फेज हाई वोल्टेज (phase high voltage) की लाइन एक ही पोल (pole) पर लगाई गई है। जिसके चलते घरेलू कनेक्शन में हाई वोल्टेज करंट आ जाता है। इसी के चलते यह हादसा हो गया।

राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुक्रवार को घरेलू आटा चक्की में करंट उतरने के बाद उसकी चपेट में आने से एक ही परिवार के दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। घटना जिले के शिव थाना अंतर्गत आरंग गांव के पास रामदेवपुर की है। घटना की सूचना मिलने के बाद डिप्टी एसपी अनिल सारण और शिव थानाधिकारी चुन्नीलाल मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच पड़ताल की।


दिल्ली गया हुआ परिवार का मुखिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चों का पिता अपने साले का इलाज करवाने के लिए दिल्ली एम्स गया हुआ है। हादसे में दो नवासों और अपनी बेटी से मिलने आए बच्चों के नाना की भी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के वक्त चारों के अलावा लकवा से ग्रसित बच्चों का दादा ही घर पर था। दादा चलने फिरने में असमर्थ है। जिसके चलते वह करंट की चपेट में आने से बच गया।

मां को बचाने के प्रयास में बच्चे और नाना भी चपेट में आए
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के अनुसार शिव क्षेत्र में आरंग के रामदेवपुरा गांव निवासी अर्जुन सिंह कुछ काम से दिल्ली गया हुआ था। उसके घर में लकवाग्रस्त पिता, पत्नी, दो बच्चे और ससुर थे। रात को साढ़े नौ बजे पहले महिला छैलू कंवर (30 साल) आटा चक्की में उतरे करंट की चपेट में आ गई। मां को करंट की चपेट आया देखकर महिला के दो बच्चे जसराज (5 साल) और प्रताप (8 साल) भागकर पहुंचे। दोनों बच्चे भी मां के साथ चिपक गए।

तभी अर्जुन सिंह के ससुर और महिला के पिता हठे सिंह (60 साल) उनको करंट से छुड़वाने के लिए गए, तो वो भी करंट की चपेट में आ गए। इससे चारों की मौत हो गई। हादसे के वक्त इन चारों के अलावा अर्जुन सिंह के पिता भी थे, लेकिन वह लकवाग्रस्त होने के चलते चलने फिरने में असमर्थ हैं। ऐसे में पड़ोसियों को जब घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने डिस्कॉम को फोन कर बिजली सप्लाई बंद करवाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद रामसर वृताधिकारी अनिल सारण, शिव थानाधिकारी चुन्नीलाल और तहसीलदार, एसडीएम मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का आरोप- डिस्कॉम की लापरवाही से हुआ हादसा
हादसे को लेकर ग्रामीणों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली डिस्कॉम द्वारा सिंगल फेज की लाइन के साथ तीन फेज हाई वोल्टेज की लाइन एक ही पोल पर लगाई गई है। जिसके चलते घरेलू कनेक्शन में हाई वोल्टेज करंट आ जाता है। इसी के चलते यह हादसा हो गया और इसमें चार लोगों की जान चली गई।

Share:

  • दिल्ली में G-20 समिट की फुल ड्रेस रिहर्सल आज से, दो दिन बंद रहेंगे ये रास्ते

    Sat Sep 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में होने जा रहे जी-20 समिट (G-20 Summit) की तैयारियां जोरों-शोरों से जारी हैं। इस बीच शनिवार और रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल (Full dress rehearsal) होगी। शनिवार को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल आगामी 9 सितंबर जैसी और रविवार को होने वाली रिहर्सल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved