img-fluid

आंध्र में हुए सडक़ हादसे में मप्र के 4 श्रद्धालुओं की मौत

November 24, 2025

खंडवा। आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम (Srikakulam) जिले के येत्तुराल्लापाडु गांव में हुए एक भीषण सडक़ हादसे (terrible road accidents) में मध्यप्रदेश (MP) के चार तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई। इनमें तीन पुरुष, एक महिला शामिल हैं। यह सभी लोग खंडवा और खरगोन के रहने वाले बताए जाते हैं।



बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी कार काफी तेज गति में थी और वह येत्तुराल्लापाडु गांव के पास नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और 4 लोगों की मौत के साथ ही 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतकों की पहचान खुश्यालसिंह चौहान, भूरेसिंह पंवार, संतोषीबाई, विजयसिंह तोमर के रूप में हुई। यह सभी श्रद्धालु विभिन्न तीर्थ स्थानों के दर्शन कर रामेश्वरम जा रहे थे, तभी पुरी मार्ग पर श्रीशैलम के निकट हादसे का शिकार हो गए। दो एंबुलेंस के माध्यम से चारों शवों को खंडवा लाया जा रहा है। हादसे में घायल एक महिला भी शवों के साथ आ रही है।

Share:

  • उज्जैन प्रेस क्लब के अध्यक्ष चुने गए मुख्यमंत्री के बड़े भाई नंदलाल यादव

    Mon Nov 24 , 2025
    उज्जैन. उज्जैन प्रेस क्लब (Ujjain Press Club) के चुनाव (Election) में मुख्यमंत्री (Chief Minister) के परिवार की एंट्री। मुख्यमंत्री के बड़े भाई न्यूज़ चैनल के सम्पादक आज बन गए उज्जैन प्रेस क्लब के अध्यक्ष। कुछ देर पूर्व हुई साधारण सभा में आम सहमति से निर्विरोध चुनाव संपन्न कराने की कवायद की गई.वर्तमान अध्यक्ष बने कार्यकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved