img-fluid

BJP की अंधेर नगरी के चार साल चौपट राज के रहे : Akhilesh Yadav

March 19, 2021

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार के चार साल पूरा होने को लेकर कहा कि प्रदेश में भाजपा की अंधेर नगरी के चार साल चौपट राज (Four years of BJP’s Andher city were under Chopat Raj) के रहे हैं। सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है और जनता का हर वर्ग बुरी तरह त्रस्त रहा है। थानों, तहसीलों में बिना रिश्वत दिए काम न होने की शिकायतें तो भाजपा कार्यसमिति की बैठकों में ही सुनाई दी। चार साल जैसा अंधेर कभी किसी ने न देखा, न सुना होगा।

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 11 शहर उप्र के
उन्होंने कहा कि भाजपा की चार साल की उपलब्धियों में यह भी है कि भाजपा के वैचारिक प्रदूषण से उत्तर प्रदेश में सद्भाव बिगड़ा है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 22 भारत में है जिसमें 11 शहर उत्तर प्रदेश के हैं। लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर इनमें सबसे ज्यादा विश्वस्तर पर प्रदूषित शहर है। समाजवादी पार्टी की सरकार के समय गोमती रिवरफ्रंट, जनेश्वर मिश्र पार्क, लॉयन सफारी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेट्रो, साइकिल ट्रैक आदि पर्यावरणीय काम भाजपा ने न रोके होते तो आज भाजपा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी न उठानी पड़ती।

अर्थव्यवस्था की रीढ़ प्रदेश का किसान झेल रहा चौतरफा मार
सपा अध्यक्ष ने कहा कि अर्थव्यवस्था की रीढ़ प्रदेश का किसान चौतरफा मार झेल रहा है। उसको धान और गेहूं का एमएसपी मूल्य मिला ही नहीं, कर्ज माफी के दावे झूठे साबित हुए। आय दोगुनी करने के वादे की याद अब वादा करने वालों को भी नहीं आती है। लागत का ड्योढ़ा दाम किसान को क्या मिलेगा जब गन्ना किसानों को बकाया 10 हजार करोड़ ही नहीं मिला? किसान एमएसपी की अनिवार्यता और तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगभग चार माह से आन्दोलित है।

उद्घाटन का उद्घाटन और शिलान्यास का फिर हुआ शिलान्यास
उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे और ऊर्जा के क्षेत्र में भाजपा सरकार की चार साल में एक भी उपलब्धि नहीं रही सिवा उद्घाटन का उद्घाटन और शिलान्यास का शिलान्यास करने, अथवा एमओयू का एमओयू करने के। समाजवादी पार्टी के काम को अपना बताने में भाजपा को कभी संकोच नहीं हुआ।

सरकारी विज्ञापनों और होर्डिंग में ही मिला रोजगार
अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवान को सरकारी विज्ञापनों और होर्डिंग में ही रोजगार मिला है, वरना तो भाजपा को वोट देने के बदले युवाओं को सिर्फ लाठियां मिली हैं। आंकड़ों में प्रदेश में बेकारी दर 2018 में 5.92 प्रतिशत थी जो 2019 में 9.9 प्रतिशत हो गई। भाजपा सरकार समझती हैं कि वह अपने कुप्रचार से जनता को धोखा दे सकती है। वर्ष 2020-21 में सरकार ने अपना बेसुरा राग और विकृति के विज्ञापनों पर सैकड़ों करोड़ रुपये का सरकारी अपव्यय कर दिया। विकास के विज्ञापनी दावे टीवी स्क्रीन पर कोई प्रभाव नहीं कर पा रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • Gehlot government's की सोच घोषणाओं पर ज्यादा है, क्रियान्वित पर कम- डॉ. पूनिया

    Fri Mar 19 , 2021
    जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बजट चर्चा पर बोलते हुए कहा कि बजट आर्थिक अनुशासन का सभी देश और प्रदेश के लिए एक जरूरी हिस्सा होता है और उसके तीसरे चरण की चर्चा आज हम लोग कर रहे हैं, एक बड़ी चुनौती होती है बड़े प्रदेश में घोषणाओं के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved