
जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्रातंर्गत शक्तिनगर कविता अगरबत्ती के बाजू वाली गली में बीती रात कुछ बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करते हुए चार युवकों पर चाकूओं से हमला कर दिया। जिससे चारों युवकों के हाथ पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई है। शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि शक्तिनगर निवासी 21 वर्षीय अतुल कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह विजय नगर एसबीआई में काम करता है।
बीती रात कविता अगरबत्ती के बाजू वाली गली में अपने दोस्त विशाल चौधरी, साहिल चौधरी व किशोर प्रजापति के साथ खड़े होकर बाते कर रहा था। उसी समय वहां पर सुनील, नीलू, बंटू व अमर आये और पुराने विवाद को लेकर विशाल के साथ गालीगलौज कर मारपीट करने लगे। उसने व उसके साथियों ने बीच बचाव किया तो चारों आरोपियों ने चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया। जिसे उसे, विशाल व साहिल और किशोर प्रजापति को हाथ, पैर व कंधे पर चोटे आ गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved