
नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड (India-England) के बीच चौथा टेस्ट मैच (Fourth Test Match) 23 जुलाई से मैनचेस्टर (Manchester) में खेला जाना है. 5 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 1-2 से पीछे चल रही है. यानी सीरीज पर कब्जा जमाने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. लेकिन मैनचेस्टर में टीम इंडिया के आंकड़े बेहद निराशाजनक हैं.
भारत ने अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 5 मुकाबले ड्रॉ रहे, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा. अब तक भारत को इस ऐतिहासिक मैदान पर कोई टेस्ट जीत नसीब नहीं हुई है.
ऐसा रहा है भारत का सफर
भारत ने यहां पहला टेस्ट 25 जुलाई 1936 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जब टीम का नेतृत्व महाराज विजयनगरम (विज्जी) ने किया था. उस मैच में विजय मर्चेंट और मुश्ताक अली ने शतक लगाए, लेकिन वॉली हैमंड की 167 रनों की पारी की वजह से मैच ड्रॉ रहा.
भारत का सबसे खराब टेस्ट प्रदर्शन इस मैदान पर 1952 में देखने को मिला जब पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 58 रन पर सिमट गई थी. वहीं, सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर 432 रन भारत ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया, जिसमें मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने शानदार 179 रनों की पारी खेली थी. दिलीप दोशी का 6/102 (1982) इस मैदान पर भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
पिछले मैच में कैसा था भारत का प्रदर्शन
इस मैदान पर भारत को दो बार पारी से हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार 1952 में टीम इंडिया को यहां शर्मनाक हार मिली थी. लेकिन पिछली बार जब मैनचेस्टर में टीम इंडिया उतरी तो उसे एक बार फिर पारी से हार का सामना करना पड़ा. 2014 में भारत ने यहां अपना पिछला मैच खेला था. इस मैच में भारत को पारी और 54 रन से शिकस्त मिली थी.
मैनचेस्टर के मैदान पर ऐसा रहा है प्रदर्शन
कुल मैच-9
इंग्लैंड ने जीते- 4
ड्रॉ रहे- 5
भारत ने जीते- 0
वनडे में ऐसा रहा है प्रदर्शन
भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक 12 वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमे से 6 में जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार भारत ने इस मैदान पर 1975 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेला था, लेकिन पहली जीत 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved