img-fluid

स्टालिन सरकार के दावे से फॉक्सकॉन ने किया इनकार, मुख्‍यमंत्री ने कंपनी के 15 हजार करोड़ के निवेश की कही थी बात

October 15, 2025

नई दिल्‍ली । तमिलनाडु (Tamil Nadu) में CM स्टालिन (CM Stalin) की सरकार ने हाल ही में 15 हजार करोड़ रुपए के निवेश को लेकर ऐसा दावा किया, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल राज्य सरकार (state government) की ओर से बीते दिनों दावा किया गया ताइवान (Taiwan) की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) के साथ एक प्रोजेक्ट को लेकर बात हुई है और कंपनी राज्य में 15 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी। हालांकि कंपनी ने इस निवेश को ‘नया’ प्रोजेक्ट मानने से इनकार कर दिया है। अब विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

गौरतलब है कि यह विवाद ऐसे समय में हुआ है जब तमिलनाडु विधानसभा का सत्र चल रहा है और राज्य 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटा है। फॉक्सकॉन की ओर से जारी रिपोर्ट में कंपनी ने कहा था कि वह इन निवेशों को नया नहीं मानती। इसके बाद लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। इस बीच राज्य के उद्योग मंत्री टी.आर.बी. राजा ने सोमवार को कहा कि फॉक्सकॉन के साथ एक डील पर चर्चा हुई थी और यह तमिलनाडु के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, “यह निवेश पिछले एक साल की लगातार कोशिशों के बाद फाइनल हुआ है।”


राज्य सरकार की तरफ से यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी फिलहाल इस डील को सार्वजनिक नहीं करना चाहती। मंत्री के दफ्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “फॉक्सकॉन इस निवेश को नया इसलिए नहीं मान रही क्योंकि इस पर पिछले एक साल से बातचीत चल रही है।” वहीं कुछ सूत्रों के मुताबिक कंपनी पर अमेरिकी टेक कंपनी के दबाव और टैरिफ से जुड़ी चिंताओं की वजह से भाषा को लेकर सावधानी बरत रही है।

इससे पहले विवाद तब शुरू हुआ जब फॉक्सकॉन इंडिया के प्रतिनिधि रॉबर्ट वू ने सोमवार को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री दोनों ने सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट को लेकर पोस्ट किए और इसे बड़ा कदम बताया। राजा ने X पर लिखा, “फॉक्सकॉन अब तमिलनाडु में अपने अगले फेज में वैल्यू-एडेड मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंटीग्रेशन और एआई टेक्नोलॉजी ऑपरेशंस शुरू करने जा रही है। फॉक्सकॉन 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश और 14 हजार हाई-वैल्यू नौकरियों का वादा करती है। इंजीनियर्स, तैयार हो जाइए!” वहीं मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी अपने पोस्ट में इसे ‘ड्रविड़ मॉडल इन एक्शन’ भी बताया था।

हालांकि मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है। विपक्षी पार्टियों ने फॉक्सकॉन के इनकार को आधार बनाकर डीएमके सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता नारायणन थिरुपति ने इसे ड्रविड़ियन झूठ और तमिलनाडु के लिए शर्मनाक स्थिति कहा है।

Share:

  • सेवानिवृत्त आबकारी अधिकारी धर्मेंद्रसिंह भदौरिया के यहां लोकायुक्त का छापा

    Wed Oct 15 , 2025
      रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के घर मिला सोने, चांदी और नगदी का ढेर इंदौर. लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) के द्वारा की गई छापामार (raid) कार्रवाई में आबकारी विभाग (Excise Department) के रिटायर्ड अधिकारी के घर पर सोने, चांदी (Gold, Silver) और नकदी का ढेर मिला है। लोकायुक्त पुलिस के द्वारा गोपनीय शिकायत के आधार पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved