
नई दिल्ली. फ्रांस (France) के मुलहाउस शहर (mulahaus shahar) में प्रदर्शन के दौरान शनिवार को चाकू से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति (President) इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने इस हमले को ‘इस्लामी आतंकवादी हमला’ (Islamic terrorism) करार दिया है.
हमलावर 37 वर्षीय अल्जीरियाई नागरिक था, जो आतंकी निगरानी सूची (FSPRT) में था. ये सूची 2015 में शार्ली एब्दो कार्यालय और एक यहूदी सुपरमार्केट पर हुए हमलों के बाद बनाई गई थी, ताकि कट्टरपंथी तत्वों की निगरानी की जा सके.
हमले के बाद आतंकवाद विरोधी जांच शुरू
प्रॉसिक्यूटर निकोलस हेट्ज़ के मुताबिक हमले में एक अधिकारी की गर्दन की धमनी (कैरोटिड आर्टरी) और दूसरे की छाती (थोरैक्स) में चोट आई है. हमले के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक इकाई (PNAT) ने इस हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है.
हमलावर न्यायिक निगरानी में था
मुलहाउस की मेयर मिशेल लुट्ज़ ने इस हमले को दहशतभरा बताया और कहा कि इसे आतंकी हमला माना जा रहा है, लेकिन न्यायपालिका को इसकी पुष्टि करनी होगी. सूत्रों के मुताबिक हमलावर न्यायिक निगरानी और नजरबंदी में था और उसे फ्रांस से निष्कासित करने का आदेश मिला था. फ्रांस में लगातार बढ़ते आतंकी हमलों के बीच यह हमला एक गंभीर सुरक्षा चुनौती के रूप में देखा जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved