img-fluid

फ्रांस ने कोरोना संदिग्धों की पहचान के लिए मशीन बनाई गई

July 27, 2020

पेरिस । कोरोना वायरस की तत्‍काल पहचान के लिए फ्रांस में एक मशीन तैयार की गई है. दावा है कि इसके जरिए किए गए जांच के नतीजे का चंद सेकंड में पता चल जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक लियॉन के एक अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को नई ब्रेथेलाइजर मशीन से टेस्ट किया जा रहा है. जिसमें मरीज एक ट्यूब में सांस लेते हैं और चंद सेकंड में ही कोविड-19 की पहचान हो जाती है.

मशीन का तीन महीने तक कई लोगों पर ट्रायल किया गया. जिसमें 20 लोगों का कोविड-19 टेस्ट का नतीजा फौरी तौर पर पॉजिटिव आया. जबकि अन्य लोगों का टेस्ट निगेटिव आया. इसके बाद मशीन को दूसरे चरण के ट्रायल में इस्तेमाल किया जा रहा है.

इस तैयार की गई मशीन को लेकर अस्पताल के नेशनल सेंटर ऑफ साइंटिफिक रिसर्च के डायरेक्टर क्रिस्टियन जॉर्ज ने कहा, “मशीन में सांस के अणु जाते हैं जिससे वायरस के होने या न होने का फौरी तौर पर पता चलता है.” अस्पताल के आईसीयू हेड जीन क्रिस्टोफर रिचर्ड ने कहा, “इसके फौरी टेस्ट से हमें नतीजे तुरंत मालूम हो जाएंगे और हमें फैसला करने में आसानी होगी कि मरीज को अस्पताल के किस हिस्से में रखना है.” उनका ये भी कहना था कि जल्द पहचान होने से इलाज में तेजी लाई जा सकेगी. उन्होंने मशीन के साल के अंत तक पूरी तरह ऑपरेशनल होने की उम्मीद जताई.

स्वतंत्र वायरस विशेषज्ञ ब्रूनो लिना ने उसे सही दिशा में कदम बताया. मगर उनका ये भी कहना था कि अस्पतालों के लिए अभी ये बहुत ज्यादा महंगी साबित होगी. उन्होंने कहा, “अगर हमारा अनुमान सही साबित हुआ तो दूसरी या तीसरी पीढ़ी की मशीन देख पाएंगे जिसकी कीमत कम होगी. गौरतलब है कि कोविड-19 की पहचान के लिए पीसीआर की जांच के नतीजे आने में कई घंटे लग जाते हैं.  कई बार दो दिनों के बाद जांच रिपोर्ट प्राप्‍त होती है।

Share:

  • इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 7058 हुई, आज 73 और बढ़े

    Mon Jul 27 , 2020
    इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 73 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 1130 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 1027 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 7058 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 306 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved