img-fluid

बाल्टीमोर शहर में कार्गो शिप की टक्कर से टूटा फ्रांसिस स्कॉट पुल, मलबा हटाने का काम शुरू

March 31, 2024

बाल्टीमोर (baltimore) । अमेरिका (America) के बाल्टीमोर शहर में विशालकाय कार्गो शिप (cargo ship) की टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त फ्रांसिस स्कॉट पुल (francis scott bridge) का मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। विशेषज्ञ दल मैरीलैंड की पटाप्सको नदी से ब्रिज के क्षतिग्रस्त स्टील और कंक्रीट के मलबे को हटाने का काम कर रहा है। उन चार श्रमिकों को भी तलाशने का प्रयास किया जा रहा है जो घटना के बाद से लापता हैं और जिन्हें मृत मान लिया गया है। बाल्टीमोर बंदरगाह को दोबारा खोलने की दिशा में यह पहला कदम है।


उल्लेखनीय है कि 25 मार्च की देर रात एक विशालकाय मालवाहक जहाज नियंत्रण खोने के बाद फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज से टकरा गया था जिसमें पुल का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर ढह गया था। हादसे के समय ब्रिज पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था। ब्रिज के ढहने से 6 कर्मचारियों की मौत हो गई। यह मालवाहक जहाज श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था। मालवाहक जहाज पर सिंगापुर का झंडा लगा हुआ था और इसमें 22 क्रू मेंबर थे जो सभी भारतीय थे। हादसे के बाद मलबे को हटाकर ब्रिज की रिपेयरिंग में कम से कम 200 करोड़ की लागत आ सकती है।

Share:

  • यूरोपीय नॉर्डिक-बाल्टिक देशों में निर्यात 10 तो आयात 9.5% बढ़ा, स्वीडन भारत का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार

    Sun Mar 31 , 2024
    नई दिल्ली। यूरोप के नॉर्डिक-बाल्टिक देशों के समूह के साथ भारत का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। निर्यात में 10.16 फीसदी, जबकि आयात में 9.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। भारतीय उद्योग परिसंघ के मुताबिक, 2022-23 में इन देशों से भारत का आयात 540 करोड़ डॉलर पार हो गया। वहीं, स्वीडन इन देशों के समूह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved