
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में मृतकों के लिए मुफ्त शव वाहन सेवा (Free Hearse Service) शुरू की। मुख्यमंत्री यादव ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास से शव वाहनों को हरी झंडी दिखाई। सीएम ने बताया कि राज्य भर में कुल 148 शव वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें प्रत्येक जिला अस्पताल में दो शव वाहन होंगे और जहाँ भी मेडिकल कॉलेज हैं, वहाँ दो अतिरिक्त शव वाहन उपलब्ध कराए जाएँगे।
इन शव वाहनों को उपलब्ध कराने का उद्देश्य गरीब और बिना संसाधन वाले व्यक्तियों को सरकारी अस्पतालों से उनके घरों तक शव ले जाने के लिए निःशुल्क शव वाहन सेवा प्रदान करना है। यादव ने कहा, हमने कई तरह की जनहितैषी, जनकल्याणकारी और संवेदनशील योजनाएं लागू की हैं। आज हम ऐसी ही एक संवेदनशील योजना लागू कर रहे हैं।
सीएम यादव ने कहा, जैसा कि हम जानते हैं, घायलों के लिए एम्बुलेंस की सुविधा तो है, लेकिन मृत्यु होने पर, कई बार हमने गरीब और साधनहीन लोगों को अपने प्रियजनों के शवों को साइकिल या बैलगाड़ी पर ले जाते देखा है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हमने घोषणा की थी कि हम एक ऐसी योजना बनाएंगे जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति अपने प्रियजन के शव को अस्पताल से घर ले जाना चाहे, तो सरकार शव वाहन की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
आज भोपाल निवास पर आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत निःशुल्क शासकीय शव वाहन सेवा का शुभारंभ कर वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved