उज्जैन । फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन शनिवार सुबह उज्जैन पहुंचे और यहां उन्होंने पत्नी के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। पूजा-अर्चन की। इसके बाद उन्होंने क्षिप्रा के रामघाट का भ्रमण किया और प्राचीन शनि मंदिर में भगवान शनिदेव के भी दर्शन किए।
फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन पत्नी के साथ शुक्रवार देर रात निजी दौरे पर इंदौर पहुंचे थे। शनिवार सुबह वे उज्जैन पहुंचे। कोरोना के चलते महाकाल मंदिर का गर्भगृह बंद है, इसलिए उन्होंने नंदी हॉल से ही भगवान के दर्शन किए। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया गया। महाकाल मंदिर के शासकीय पुजारी रमण त्रिवेदी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न करवाई।
महाकाल प्रबंध समिति द्वारा फ्रांस के राजदूत को उपहार स्वरूप बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट की गई। भगवान महाकाल के दर्शन के करने बाद इमैनुएल लेनिन और उनकी पत्नी शिप्रा नदी स्थित रामघाट पहुंचे और यहां से इंदौर रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर पहुंचकर भगवान शनिदेव के दर्शन किए और वापस इंदौर के लिए रवाना हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved