img-fluid

फ्रेंच ओपन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच

October 06, 2020

पेरिस। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अंतिम 16 के मुकाबले में जोकोविच ने रूस के करेन खाचानोव को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-3 से मात दी।

17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच इस जीत के साथ 47 वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। इस मामले में वे अब रोजर फेडरर (57) से पीछे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में 14वीं बार एंट्री की है, इस मामले में उन्होंने स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल की बराबरी की।

लगातार 11 वीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले जोकोविच अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा से भिड़ेंगे, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में जर्मनी के डैनियल अल्तमईर को 6-2, 7-5, 6-2 से हराया।

इसके अलावा, स्टेफानोस सितसिपास ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-3, 7-6, 6-2 से हराकर दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, जहां उनका सामना अब रूस के 13वीं सीड आंद्रेई रूबलेव से होगा। रूबलेव ने प्री क्वार्टर फाइनल में मार्टिन फूकोविक्स को 6-7, 7-5, 6-4, 7-6 से मात दी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • धार के पास मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को टैंकर ने टक्कर मार दी, 6 की मौत

    Tue Oct 6 , 2020
    धार। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. पूरा मामला धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चिखलिया के समीप का है। जहां पर देर रात मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी, ये सड़क हादसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved