
नई दिल्ली । राजस्थान(Rajasthan) के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक खाटू श्याम मंदिर(Khatu Shyam Temple) में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसने श्रद्धालुओं(devotees) की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने तुंरत एक्शन (taking action)लेते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इससे पहले सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwaliya Seth Temple) में भी श्रद्धालु से मारपीट का मामला सामने आया था।
सीकर: राजस्थान के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर सवाल एक बार फिर खड़े हो गए हैं। चित्तौडगढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालु के साथ मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब इधर, सीकर स्थित विश्वविख्यात खाटूश्यामजी मंदिर से जुड़ा एक और शर्मनाक वीडियो सामने आ गया। वीडियो से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खाटू धाम में प्रवासी श्याम भक्तों के साथ पार्किंग विवाद को लेकर मारपीट हुई। पुलिस ने पार्किंग संचालक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
जानिए कैसे उपजा विवाद
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खाटूश्यामजी में आए एक पुरुष और महिला श्रद्धालु के साथ पार्किंग स्थल पर मारपीट की जा रही है। वीडियो पर लिखा था-श्याम भक्तों के साथ पार्किंग वालों की दादागिरी! मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, इधर, वीडियो सामने आते ही श्रद्धालुओं में भारी रोष फैल गया। लोगों ने इसे बाबा श्याम की गरिमा और आस्था पर चोट बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी।
सीकर: राजस्थान के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर सवाल एक बार फिर खड़े हो गए हैं। चित्तौडगढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालु के साथ मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब इधर, सीकर स्थित विश्वविख्यात खाटूश्यामजी मंदिर से जुड़ा एक और शर्मनाक वीडियो सामने आ गया। वीडियो से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खाटू धाम में प्रवासी श्याम भक्तों के साथ पार्किंग विवाद को लेकर मारपीट हुई। पुलिस ने पार्किंग संचालक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
जानिए कैसे उपजा विवाद
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खाटूश्यामजी में आए एक पुरुष और महिला श्रद्धालु के साथ पार्किंग स्थल पर मारपीट की जा रही है। वीडियो पर लिखा था-श्याम भक्तों के साथ पार्किंग वालों की दादागिरी! मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, इधर, वीडियो सामने आते ही श्रद्धालुओं में भारी रोष फैल गया। लोगों ने इसे बाबा श्याम की गरिमा और आस्था पर चोट बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी।
पार्किंग पर्ची को लेकर विवाद, बात मारपीट तक पहुंची
जानकारी के अनुसार यह घटना 20 दिसंबर की बताई जा रही हैं खाटूश्यामजी के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित प्राइवेट पार्किंग में पार्किंग पर्ची नहीं कटवाने को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि इसी बात पर पार्किंग संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के साथ हाथापाई शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही एचएम राहुल चौधरी मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और पार्किंग संचालक को समझाइश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो पुलिस ने सख्त रुख अपनाया
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved