उज्जैन । साईंधाम कॉलोनी में रहने वाला प्रवीण पुत्र बसंत चौहान 45 वर्ष ने शनिवार सुबह 7 बजे के लगभग दोस्त अरुण को फोन लगाकर कहा कि जा रहा हूं। पत्नी बच्चों का ख्याल रखना और उसके बाद नरसिंह घाट ब्रिज से शिप्रा नदी में छलांग लगा दी।
घटना की जानकारी दोस्त ने प्रवीण के परिजनों को दी। तुरंत पत्नी और दो बेटी घटनास्थल पहुंचे इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद प्रवीण को नदी से बाहर निकाला गया। प्रवीण भैरूनाला और चैरिटेबल अस्पताल के समीप मेडिकल स्टोर संचालित करता था। वह प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकलता था। शनिवार सुबह भी वॉक पर गया था। उसी दौरान आत्मघाती कदम उठाया है। बताया यह भी जा रहा है कि उसने मंछामन कॉलोनी के समीप प्लॉट खरीदा था। जिसके एवज में 15 लाख रुपए दिए थे। प्लॉट देने वाला पिछले कई दिनों से लापता है। जिसके चलते प्रवीण परेशान चल रहा था। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved