img-fluid

दोस्ती बनी रहे, सलाह देता रहूंगा.. अमेरिकी सरकार में पद छोड़ने के बाद टेस्ला सीईओ एलन मस्क

May 31, 2025

नई दिल्‍ली । अरबपति व्यापारी एलन मस्क(elon musk) ने डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)की टीम से अपनी विदाई ले ली है। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनके महत्वाकांक्षी सरकारी दक्षता विभाग(Department of Government Efficiency) की जिम्मेदारी संभालने वाले मस्क ने शुरुआत में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में डोगे प्रमुख के रूप में इस्तीफा देने वाले मस्क ने कहा कि उनका कार्यकाल भले ही समाप्त हो गया है लेकिन इससे उनकी और ट्रंप की दोस्ती में फर्क नहीं पड़ेगा, वह ट्रंप के दोस्त और सलाहकार बने रहेंगे।


टेस्ला सीईओ ने कहा, “डोगे प्रमुख का काम शुरुआत से ही थोड़े समय का था, जो कि अब पूरा हो चुका है”, बकौल, मस्क अब उनका ध्यान अपने व्यवसायों को आगे बढ़ाने पर होगा। मस्क के ट्रंप के साथ डोगे प्रमुख के रूप में काम करने पर टेस्ला को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।

वाइट हाउस में अपनी विदाई प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान मस्क ने गॉड फादर लिखी हुई टी-शर्ट पहनी हुई थी। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क द्वारा किए गए काम की तारीफ की और उनके साथ अपनी दोस्ती को खास बताया। ट्रंप ने कहा, “एलन ने अमेरिका के लिए जो किया है, वह पीढ़ियों से नहीं किया गया है.. अमेरिकी जनता के लिए उनका योगदान ऐतिहासिक है। यह उनका आखिरी दिन होगा लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है, क्योंकि वह हमेशा हमारे साथ रहेंगे और हर तरह से मदद करेंगे।”

वहीं दूसरी तरह डोगे प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल को शानदार बताते हुए मस्क ने कहा, “यह डोगे का अंत नहीं है, बल्कि वास्तव में यह एक नई शुरुआत है। एक विशेष नियुक्ति के रूप में मेरा कार्यकाल कभी न कभी तो समाप्त होना ही था। यह शुरुआत से ही तय था कि मेरा कार्यकाल एक सीमित समय के लिए होगा.. डोगे की टीम अब और भी ज्यादा मजबूत होती जाएगी। मैं इसकी तुलना बौद्ध धर्म से करूंगा… यह जीवन जीने की तरह है.. मुझे विश्वास है कि समय के साथ यह सरकार के लिए एक ट्रिलियन डॉलर की बचत करेगा।”

Share:

  • बाउंड्री पर कैच, DRS और पुरानी गेंद का इस्तेमाल...वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बदलने वाले हैं ये नियम

    Sat May 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंटरनेशल क्रिकेट (International Cricket)में एक जून से कुछ अहम बदलाव(Some important changes) होने जा रहे हैं। व्हाइट बॉल(White Ball) और रेड बॉल क्रिकेट(Red Ball Cricket) में कई नियम बदलने वाले हैं। इससे खेल और भी ज्यादा रोमांचक हो जाएगा। वनडे क्रिकेट में पुरानी गेंद का इस्तेमाल होगा। कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम बदला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved