
त्रिपुरा: कौशांबी में तैनात एक पुलिस के जवान अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़ कर फरार हो गया है. सिपाही की पत्नी ने एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई. पीड़ित मूलतः त्रिपुरा प्रांत की रहने वाली है. जिससे सिपाही ने फ़ेसबुक से पहचान बना कर शादी की थी. पीड़ित महिला के मुताबिक उसका पति अब फर्जी तलाक के कागजात बनवाकर दूसरी शादी करने के लिए अपने घर अलीगढ़ भाग गया है. महिला की शिकायत पर एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने मंझनपुर सीओ को मामले की जांच सौपी है.
नॉर्थ त्रिपुरा के रानीबारी की रहने वाली (बसंती कर्मकार) पुत्री सूजोई कर्मकार प्राइवेट बैंक में नौकरी कर अपना गुजर बसर करती थी. परिवार मे माँ पिता और एक भाई है. बसंती के मुताबिक वह अपने परिवार मे बेहद खुश थी. इसी बीच साल 2020 मे फ़ेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट के जरिये उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के नगला कुंजी थाना गोंडा का युवक (दीपक कुमार) पुत्र पोप सिंह उसके संपर्क मे आया.
दीपक और बसंती का प्रेम प्रपंच सोशल साइट पर बात चीत से आगे बढ़ा. दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगे. दोनों ने 2 साल के मेल जोल के बाद शादी करने का फैसला किया.शादी से पहले दीपक यूपी पुलिस सेवा में बतौर सिपाही नौकरी पा गया था. महिला ने बताया कि उसने अपने पति के साथ त्रिपुरा के धर्मनगर नॉर्थ त्रिपुरा की कोर्ट में बकायदा मैरिज रजिस्टर्ड कर रखी है.
प्रैग्नेंट वाली बात बताई तो पति ने महिला के साथ की मारपीट
शादी के बाद दीपक कुमार उसे अपने साथ तैनाती जनपद कौशांबी लेकर आ गया है. शादी के बाद से दोनों मंझनपुर थाना क्षेत्र करारी में किराये पर कमरा लेकर जीवन यापन करने लगे. बसंती के मुताबिक 6 महीने बाद दीपक कुमार अपने घर अलीगढ़ गया. वहां से आने के बाद उसका दिमाग बदल गया. महिला ने बताया कि उसका पति इसके बाद उससे दूरी बनाता गया . महिला के अनुसार वह 2 माह की गर्भवती है. यह बात उसने अपने पति दीपक को बताई तो वह गुस्से में उसके साथ मारपीट करने लगा.पीछे 4 दिन से वह घर नहीं आया. उसका फोन भी बंद है. दोस्तो से पता किया तो मालूम हुआ कि दीपक ने उससे तलाक का फर्जी कागज बनवा कर दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है.
पुलिस ने दर्ज किए पीड़ित महिला के बयान, सिपाही तलब
पीड़ित बसंती ने एसपी ब्रजेश कुमार दफ्तर पहुंचकर पति दीपक की हरकत की शिकायत का पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. एसपी ने मामले की जांच मंझनपुर सदर सीओ को देकर पारिवारिक हित को ध्यान में रख कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. सीओ सदर अभिषेक कुमार ने बताया है कि मामले का शिकायत पत्र मिला है. जांच के लिए पीड़ित से बात कर उसके बयान दर्ज किए गए हैं. आरोपी सिपाही को तलब किया गया है. उसके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved