img-fluid

निरर्थक मुकदमेबाजी से हो रही देश के संसाधनों की बर्बादी; ऐसा क्यों बोलीं जस्टिस बीवी नागरत्ना

October 01, 2025

नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) की जस्टिस बी.वी. नागरत्ना(Justice B.V. Nagarathna) ने सरकारी संस्थानों(government institutions) को फटकार लगाते हुए कहा कि वे अक्सर ऐसे मुकदमों में संसाधन खर्च(Resource spending) करते हैं, जिनकी सफलता की कोई संभावना नहीं होती। उन्होंने कहा, “अगर सरकारी संस्थान बेवजह एक के बाद एक मुकदमा दायर करते रहेंगे, तो देश के संसाधन बर्बाद होंगे और न्यायालय का समय भी व्यर्थ जाएगा।”


भुवनेश्वर में 27 सितंबर को आयोजित एक सम्मेलन में बोलते हुए जस्टिस नागरत्ना ने वकीलों से खुद को मानव संघर्ष के उपचारक के रूप में देखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संसद द्वारा पारित मेडिएशन एक्ट, 2023 न्याय तक पहुंच को आसान बनाने और अदालतों का बोझ घटाने का महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने इस भ्रांति को खारिज किया कि मध्यस्थता (मेडिएशन) न्याय का कमजोर रूप है। उनके अनुसार, यह न्याय पाने का समयबद्ध, सुलभ और समान तरीका है। जस्टिस नागरत्ना ने कई सुझाव भी दिए। पर्यावरण विवादों के लिए ग्रीन मीडिएटर, स्वास्थ्य मामलों में पेशेंट एडवोकेसी ग्रुप्स, बौद्धिक संपदा विवादों के लिए WIPO जैसी प्रणाली, स्टार्टअप समझौतों में अनिवार्य मेडिएशन क्लॉज और किशोर मामलों में ट्रॉमा-इन्फॉर्म्ड मीडिएटर द्वारा पीड़ित-अपराधी मध्यस्थता।

वहीं, पूर्व एडवोकेट जनरल बीरेन्द्र सराफ ने कॉमर्शियल कोर्ट्स एक्ट की धारा 12-ए के तहत प्री-लिटिगेशन मेडिएशन की विफलता पर कड़ा सवाल उठाया। जस्टिस एन. कोटिस्वर सिंह ने “मेडिएशन डिवाइड” को कम करने की जरूरत बताई, विशेषकर मेट्रो शहरों और ग्रामीण जिलों के बीच। उन्होंने वकालत शिक्षा में मेडिएशन को शामिल करने की भी वकालत की।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया ने पर्यावरण और विकास संबंधी विवादों जैसे भूस्खलन, बांध विस्थापन और प्रदूषण पर राज्य, कॉर्पोरेट और नागरिकों के बीच सहयोग से समाधान की आवश्यकता जताई। जस्टिस जयनाथ बनर्जी ने कहा कि किसी भी समझौते की ताकत उसकी स्पष्टता और लागू करने की क्षमता में है। उन्होंने चेतावनी दी कि अधकचरे या कम प्रशिक्षित मीडिएटर जनता का विश्वास खो देंगे।

Share:

  • अमिताभ बच्चन, आमिर, सलमान को पछाड़ शाहरुख खान बने नंबर 1

    Wed Oct 1 , 2025
    मुंबई। आईएमडीबी (IMDB) ने सबसे सफल स्टार की लिस्ट जारी की है और इस बार किंग खान यानी शाहरुख ने बाजी मार ली है। उन्होंने कई एक्टर्स को पछाड़ा है जिसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, सलमान खान (Amitabh Bachchan, Deepika Padukone, Salman Khan) तक शामिल हैं। शाहरुख खान आईएमडीबी ने इंडिया के मोस्ट प्रोलिफिक स्टार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved