img-fluid

1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

July 17, 2025


पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को (To all Domestic Consumers of Bihar) 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी (From 1st August 125 Units of Free Electricity will be given Every Month) । सीएम नीतीश ने कहा है कि इस फ्री बिजली योजना से बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा । यह लाभ जुलाई 2025 के बिल से लागू होगा।


मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि अगले तीन वर्षों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे, जिससे बिजली की खपत और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस योजना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। वहीं, अन्य उपभोक्ताओं के लिए भी सरकार इस कार्य में उचित आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

सीएम नीतीश ने कहा कि इस पहल से न केवल उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलेगी, बल्कि बिहार में अगले तीन वर्षों में लगभग 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन भी संभव हो पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना बिहार को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी। इससे पहले सीएम नीतीश ने बिहार में अगले 5 सालों में 1 करोड़ रोजगान देने रकी बात कही थी।

बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिहार चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग मतदाता पुनरीक्षण करा रहा है, जिसे लेकर विपक्षी दल पुरजोर विरोध कर रहे हैं। बिहार मतदाता पुनरीक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी जा चुका है। वहीं, बिजली को लेकर की गई घोषणा का बिहार के लोगों ने स्वागत किया है। कई लोगों का मानना है कि मुफ्त बिजली और सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Share:

  • बिहार में एसआईआर के नाम पर हो रही है वोटों की चोरी - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्ली/पटना । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि बिहार में एसआईआर के नाम पर (On the name of SIR in Bihar) वोटों की चोरी हो रही है (Votes are being Stolen) । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘एक रिपोर्ट’ का हवाला देते हुए गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved