
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में भी हर घर तिरंगा अभियान 75 दिनों तक कोविड वेक्सीन के सतर्कता डोज लगाए जाने समेत देशभक्ति जगाने वाले अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान 9 से 15 अगस्त तक प्रदेश के कोने-कोने में मनाया जाएगा। 9 से 11 अगस्त तक प्रचार-प्रसार, देश भक्ति जगाने के लिए वातावरण निर्मित करना, तिरंगा यात्रा निकालना, हाट बाजारों मेलों, सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगाने जैसे कार्यक्रम होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved