
उज्जैन। अभी फ्रीगंज पुल पर अधिक लोड रहता है और मक्सीरोड ब्रिज से घूमकर जाना पड़ता है लेकिन एक नया फोरलेन शीघ्र बनने जा रहा है जो बिनोद मिल के गेट से निकलेगा जो सीधे मक्सीरोड ब्रिज से मिल जाएगा जिससे फ्रीगंज ब्रिज का लोड कम हो जाएगा जिससे लोग जल्द फ्रीगंज पहुंच सकेंगे। 4 करोड़ 80 लाख की लागत से एमपीआरडीसी इसे बना रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved