img-fluid

दिल्ली-NCR से लेकर पंजाब तक….अब 12 गैंग के 25 गुर्गों पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर

May 15, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । तिहाड़ जेल में हुई गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Tillu Tajpuria) की हत्या के बाद दिल्ली-एनसीआर की 12 गैंग के करीब 25 गुर्गों पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। ये गुर्गे दो खेमों में बंटे इन गैंग से जुड़े हैं। इसमें से ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से लेकर पंजाब की जेलों में बंद हैं, जबकि कुछ बाहर से ऑपरेट कर रहे हैं। चूंकि ये गैंग एक-दूसरे के जान के दुश्मन हैं, लिहाजा इनके सुरक्षा इंतजाम की भी समीक्षा की जा रही है। पिछले कुछ वर्षों से सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग (Jitendra alias Gogi Gang) के बीच खूनी जंग छिड़ी है।

गैंगवार में पहले गैंगस्टर गोगी तो अब टिल्लू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के पहले दोनों गैंग ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए अन्य गैंग से हाथ मिला लिए थे। इस कारण दिल्ली के तकरीबन सभी विरोधी गुट अपने विरोधियों को ठिकाने लगाने के लिए दो गुटों में बंटकर एक दूसरे को निपटाने में जुटे हैं। टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल में बदमाशों की वारदात बढ़ने की आशंका थी, इसलिए इनकी जेल भी बदली गई।


इन पर नजर रखी जा रही : एजेंसियों को जिन गैंगस्टर के बीच गैंगवार होने की आशंका है, उनमें 12 गैंग शामिल हैं। जितेंद्र गोगी गैंग सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया गैंग, नीरज बवाना/नवीन बाली गैंग, अशोक प्रधान/राजेश बवाना गैंग, हाशिमबाबा गैंग, छेनु गैंग, कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग, मंजीत महाल गैंग, काला जठेड़ी गैंग, कौशल चौधरी गैंग और सबसे खतरनाक माने जाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग और देवेंद्र बंबीहा गैंग शामिल है।

गिरोह के इन बदमाशों पर टीमों की आंख टिकी
जिन गैंगस्टरों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है उनमें- नीरज बवाना, नवीन बाली, हिंमाशु बाहु, राजेश बवाना, अशोक प्रधान, रोहित मोई, दिनेश कराला, दीपक पाकिस्मा, हाशिमबाबा, छेनू, बॉबी कबूतर, नसीम, लॉरेंस बिश्नाई, उसका भाई अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़, लकी पटियाल, कपिल सांगवान उर्फ नंदू, मंजीत महाल , रोहित छारा, काला जठेड़ी, अक्षय झज्जर, नीरज पंडित, रियाज खान, योगेश टुंडा और दीपक तीतर शामिल हैं। ये करीब 12 अलग-अलग गैंग के सरगना या फिर उसके गुर्गे हैं। जबकि इसमें से ज्यादातर वर्तमान में जेल में। वहीं कुछ के विदेश में होने की सूचना है, वहीं कुछ अंडरग्राउंड है, जिनके बारे में एजेंसियों को भी पता नहीं है।

Share:

  • दिग्गज निवेशक बोले- अडानी ग्रुप में नहीं लगाएंगे पैसा, जानिए कारण

    Mon May 15 , 2023
    मुंबई। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मोबियस कैपिटल पार्टनर्स के संस्थापक (Founder of Mobius Capital Partners) ने कहा कि एक अनुभवी उभरते बाजार निवेशक भारत को लेकर उम्मीदों से भरे हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत अपने निवेश को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। आपके बता दें कि मार्क मोबियस के निवेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved