img-fluid

नोटबंदी, लॉकडाउन से लेकर GST सुधारों तक, PM मोदी ने कब-कब देश को किया संबोधित

September 21, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार शाम 5 बजे देश को संबोधित किया। देश के नाम अपने संदेश में पीएम मोदी ने 22 सितंबर से लागू होने वाले GST सुधारों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने नवरात्र की शुभकामनाए दी और बचत उत्सव का ऐलान किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार 8 नवंबर 2016 में देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने देश में उस समय चल रहे 500 और 1000 के नोटों की नोटबंदी की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले ने पूरे देश को चौंका दिया था. इस फैसले का उद्देश्य देश में काला धन, नकली मुद्रा और भ्रष्टाचार पर रोक लगाना था वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2016 को नए साल की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करते हुए गरीब नागरिकों और किसानों के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी.

इसके बाद साल 2019 को 27 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की एंटी सैटलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद देश को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने भारत की डिफेंस और टेक्नोलॉजी में बढ़ती ताकत के बारे में विस्तार से चर्चा की थी. इसके बाद उन्होंने 8 अगस्त 2019 में फिर से देश को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का समर्थन किया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 नवंबर 2019 को देश को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की थी.


इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 मार्च 2020 में फ्रंटलाइन वर्कर्स का सम्मान करने के लिए लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी. जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च 2020 को भारत के पहले कॉविड-19 लॉकडाउन और उसके बाद के विस्तार की घोषणा की थी. इसके बाद पीएम मोदी ने 2020 में ही एक बार फिर 12 मई को देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपए का आत्मनिर्भर भारत अभियान आर्थिक राहत पैकेज शुरू किया था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में 7 जून को देश को संबोधित करते हुए देश के सभी वयस्कों के लिए मुफ्त कॉविड-19 वैक्सीन की घोषणा की थी और वैक्सीनेशन अभियान को भी केंद्रीकृत किया था. इसके बाद साल 2021 में पीएम ने 19 नवंबर को देश में किसान कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के तनाव को कम करने के लिए इन कानूनों को वापस लेने की घोषणा की गई थी. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के दौरान भी अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर, स्पेस स्टेशन और आत्मनिर्भर भारत जैसी कई मुख्य बातों पर चर्चा की थी. इसके बाद रविवार 21 सितंबर 2025 को उन्होंने देश को संबोधित किया और जीएसटी सुधारों पर विस्तार से चर्चा की.

Share:

  • 21 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

    Sun Sep 21 , 2025
    1. PM मोदी ने किया शिप बिल्डिंग क्षेत्र में 3 बड़ी योजनाओं का ऐलान, समुद्र में बढ़ेगी ताकत अमेरिका (America) से टैरिफ और H-1B वीजा (Tariffs and H-1B Visa) की चुनौती के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने समुद्री शक्ति बढ़ाने और शिप बिल्डिंग सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने के के लिए तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved